Kodai Dairies Web Series Review:अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोडई डायरीज नाम की एक वेब सीरीज 23 अप्रैल 2025 को हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है।एक्शन क्राइम और थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह एक मोस्ट अवेटेड हिंदी डब्ड सीरीज है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से था।
बात करें अगर इस सीरीज की इनिशियल रिलीज की तो यह शो साल 2022 में तमिल लैंग्वेज में इराई टाइटल के साथ रिलीज किया गया था। ये शो अपनी स्टोरी लाइन के स्थान साथ बेस्ट एग्जीक्यूशन की वजह से उस टाइम की ऑडियंस के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था लेकिन हिंदी ऑडियंस अपना दिल मार कर रह गई थी क्योंकि यह सीरीज हिंदी डब में रिलीज नहीं की गई थी।
अब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद ये सीरीज हिंदी डब के साथ अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गयी है।आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी क्या आपको अपना कीमती समय इस शो को देना चाहिए या नहीं।
#KodaiDiaries, Hindi dub of Tamil series #Irai S1 (2022), now streaming on @ultraplayott.@RadaanTVTamil @RajeshMSelva @realsarathkumar @realradikaa @GhibranVaibodha @actorabishekoff @iamkulgo @shrisha_ @sanlokesh @dopyuva @silvastunt @_STUNNER_SAM pic.twitter.com/hp3rUyJ9kI
— CinemaRare (@CinemaRareIN) April 23, 2025
स्टोरी :
क्राईम थ्रिलर से भरपूर इस शो की कहानी की शुरुआत रॉबर्ट नाम के पुलिस अधिकारी के साथ होती है जो कोडाई कनाल में एक सलाहकार के रूप में बुलाया जाता है। क्योंकि एक मंत्री लापता हो गया है जिसे ढूंढने के लिए रॉबर्ट नाम के इस पुलिस अधिकारी को बुलाया जाता है। कैसे यह रॉबर्ट नाम का पुलिस इस मामले को सुलझाएगा और क्या-क्या दिक्कतें सामने आएंगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखना होंगे जिनके अगर रनिंग टाइम से बात की जाए तो 40 से 45 मिनट का रनिंग टाइम एपिसोड का रखा गया है। इन सभी एपिसोड में सबसे कम लेंथ 5 एपिसोड की है सिर्फ 35 मिनट के टाइम के साथ बनाया गया है।
बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी:
शो की प्रोडक्शन को लेकर चाहे वह एक्टर्स की एक्टिंग हो या फिर मेकर्स का एग्जीक्यूशन टैलेंट सब कुछ बहुत ही बेहतर देखने को मिलेगा। क्राइम और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज को जिस तरह से दर्शकों के सामने रखा गया है आप पहले ही एपिसोड से हर एक कैरेक्टर और कहानी के साथ रिलेट हो जाएंगे और पूरी सीरीज को देखकर ही मानेंगे। जैसे-जैसे सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है आपका इंटरेस्ट भी बढ़ता जाता है।
क्या यह एक फैमिली फ्रेंडली शो है?
शो की कहानी के अकॉर्डिंग इसमें बहुत सारे ऐसे सीन्स भी देखने को मिलेंगे जिसमें सेक्सुअल हैरेसमेंट और बाल शोषण जैसी चीज भी दिखाई गयी है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रूम में लगी नग्न तस्वीरें देखने को मिलेंगी जिन्हें अगर बच्चों के साथ न देखा जाये तो बेहतर है।वैसे तो ये एक आर रेटेड एक्शन क्राइम और थ्रीलर से भरपूर फिल्म है जिसे आप फैमिली के साथ न देखें क्यूंकि बहुत सारे ऐसे सीन्स भी दिखाया गए है जो फैमिली के साथ उपयुक्त नहीं लगेंगे।
निष्कर्ष: अगर आपको थ्रीलिंग सीन्स से भरपूर दिल दहलाने वाली कहानी के साथ फ़िल्में देखना पसंद है तो ये शो आप ज़रूर ट्राई कर सकते है जिसे हिंदी डब के साथ अल्ट्रा प्ले के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Salman khan shahrukh khan React Pahalgam Attack:बॉलीवुड सुपरस्टार्स का गुस्सा फूटा।
Munawar Faruqui: स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की पहेलगाम हमले पर प्रतिक्रिया।