kobali:रवि प्रकाश की “एक गांव की एक्शन थ्रिलर ,जानिये कैसी है

kobali web series review

kobali web series review:डिजनी प्लस हॉट स्टार की सीरीज ‘कोबाली‘ को आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस पूरी सीरीज को आठ एपिसोड में बाटा गया है।

सभी एपिसोड की लेंथ 25 से 30 मिनट के बीच की है। कोबाली हिंदी,तेलगु,बंगाली,मलयालम,मराठी,तमिल,कन्नड़ भाषा में डबिंग के साथ इंग्लिश सबटाइटल में भी देखा जा सकता है।कैसी है रवि प्रकाश,भरत रेड्डी की यह कोबाली आइये जानते है।

पहला एपिसोड-द शैडो ऑफ़ द पास्ट
दूसरा एपिसोड-द ड्रग लीड
तीसरा एपिसोड-द बिट्रेयल
चौथा एपिसोड-द फर्स्ट स्ट्राइक
पांचवा एपिसोड-द डेस्पेरशन
छठा एपिसोड-द हंट बेगिंस
सातवा एपिसोड-द रेकोनिंग
आठवां एपिसोड-द कोंफ्रोंटेशन

कहानी

रवि और इसके दो भाई अपने परिवार के साथ एक गांव में रहते हैं। रवि का छोटा भाई पैसे कमाने की लालच में गलत कामों में फंस जाता है। वहीं रवि के बड़े भाई का एक दूसरी औरत के साथ अफेयर चल रहा है, जिसकी जानकारी इनके परिवार को नहीं होती।

एक दिन रवि के बड़े भाई को पता चलता है कि उसकी नाजायज़ पत्नी और उसके तीनो भाई उसकी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं, तब एक हाथापाई के दौरान दुर्घटनावश उसकी दूसरी पत्नी की मौत हो जाती है।

इस मौत का बदला लेने के लिए मृतका के तीन भाई निकल पड़ते हैं और रवि के परिवार को चुन-चुन कर खत्म करने का जिम्मा उठाते हैं। अब आगे कहानी में क्या होता है यह जानने के लिए आपको वेब सीरीज देखनी होगी जो की डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध है।

kobali web series review

PIC CREDIT X

पॉज़िटिव पॉइंट

शो में बहुत सारे ऐसे थ्रीलिंग मोमेंट है जो एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम करते है।दूसरे एपिसोड के एक एक्शन सीन को देख कर नानी की फिल्म दसरा की याद आती है।

पहले एपिसोड का नाम है द शैडो ऑफ़ द पास्ट तो यह अपने नाम के अनुसार ही एक साल पीछे की कहानी को दिखाती है।एक्शन लवर के लिए यह एक दम परफेक्ट वेबसिरीज है हालांकि यह, वेब सीरीज कम और एक फिल्म जैसी अधिक लगती है।

निगेटिव पॉइंट

स्क्रीन प्ले और ठीक किया जा सकता था जो की नहीं किया गया। वही सीरीज को अधिक खीचा गया है जिसे देख कर लगता है के इसे 6 एपिसोड में ही कम्प्लीट कर देना था। कहानी कुछ ख़ास प्रजेंट नहीं करती वही टिपिकल साऊथ फिल्मो जैसी ही फीलिंग देती ।

बहुत सी चीज़े इनलॉजिकल होती दिखती है। जिसका कोई मतलब नहीं बनता ।सभी कैरेक्टर अधिक कन्फयूज़िंग है शुरुवात में इनको समझने में बहुत समय लग जाता है। कुछ एक्शन सीन ऐसे हैं जो बिना किसी मतलब के दिखते हैं।

टेक्निकल

रेवंथ लेवाका का निर्देशन उतना अच्छा नहीं है जिस तरह से कोबाली के ट्रेलर को देख कर लग रहा था। सीरीज का बजट कम है जो की देखने से ही पता लगता है पर कम बजट में अच्छे से दर्शाया गया है इसे भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। बीजीएम जिस तरह से एक एक्शन फिल्म का होना चाहिए वह पूरी तरह से मिस है।

शो की कलर ग्रेडिंग सिनेमाटोग्राफी ठीक ठाक है। सभी कलाकारों ने अपने-अपने कामो को अच्छे ढंग से किया है।इसकी हिंदी डबिंग अच्छे से की गयी है पर अगर इसे तेलगू में ही देखा जाए तब यह और अच्छी फील दे सकता है ।

निष्कर्ष

एक्शन थ्रिलर फिल्मो के शौक़ीन है तब आप इस सीरीज को एक बार देख सकते है शो में किसी भी प्रकार के एडल्ट सीन नहीं है बस कुछ गालिया ज़रूर सुनने को मिलती है।

अगर चाहे तो इसे फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है।शायद इसका सीजन 2 भी देखने को मिले अब यह दर्शको पर निर्भर करता है के यह शो कितना पसंद किया जाने वाला है। फ़िल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार।

READ MORE

Power Of Paanch:कौन है पांचवा सुपरहीरो, ऐसे कई राज़ जानने के लिए देखें ये एपिसोड

पांचवा एलिमेंट मिलने के बाद क्या होगा आगे, जानने के लिए इस डेट में देखें अगले एपिसोड

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment