Upasana Singh Birthday 2025: कपिल शर्मा की पिंकी बुआ (उपासना सिंह) अब घर बैठकर करती हैं दर्शकों का मनोरंजन

by Anam
Upasana Singh Birthday

कपिल शर्मा शो में पिंकी बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह अपना 50व जन्मदिन मनाने जा रही हैं। “अब्बा डब्बा जब्बा” जैसे कॉमेडी डायलॉग से फेमस होने वाली उपासना अब घर बैठकर सोशल मीडिया पर दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। अगर आप भी उनके फैन हैं तो उनकी इंटरेस्टिंग वीडियो आप भी देख सकते हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर करते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

7 साल की उम्र में की करियर की शुरुआत:

पंजाबी कुड़ी उपासना सिंह का जन्म 29 जून 1975 को पंजाब में हुआ था। इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत महज़ 7 साल की उम्र में कर दी थी। वह जब स्कूल में पढ़ती थीं तो स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम करने लगी। इसके बाद धीरे धीरे उनके अंदर अभिनय के लिए रुचि बढ़ती गई और आज उपासना अभिनय की दुनिया में एक जाना माना नाम है जिन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी तक अपने अभिनय और कॉमेडी की छाप छोड़ी है।

Upasana Singh Birthday

image credit: social media

फिल्मों से टीवी तक का सफर:

उपासना सिंह ने 1986 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म में काम किया पर उनको प्रसिद्धि साल 1988 की राजस्थानी फिल्म “बाई चली सासरे” से मिली। इसके बाद वह पंजाबी के साथ हिंदी,भोजपुरी सहित कई भाषाओं की फिल्मों में नजर आई। बात करें इन हिन्दी फिल्मों की तो वह हंगामा,हलचल,ऐतराज़,लोफर, जुदाई और डर जैसी लगभग 70 से अधिक हिंदी फिल्मों में नजर आई।

साल 1997 की फिल्म “जुदाई” में उपासना का कॉमिक डायलॉग “अब्बा डब्बा जब्बा” बहुत फेमस हुआ और इस फिल्म ने उनकी लोकप्रियता में और भी बढ़ोतरी की।
इस के अलावा उपासना सिंह ने सोनपरी , राजा की आएगी बारात और मायका जैसे कई धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

पिंकी बुआ से मिली अलग पहचान:

उपासना सिंह ने फिल्मों और टीवी धारावाहिकों से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया था खासतौर पर 90 के दशक में उन्होंने खूब लोकप्रियता पाई।बात करे उनके हालिया प्रोजेक्ट की तो उन्होंने कपिल शर्मा शो में पिंकी बुआ का किरदार किया। इस शो में उनके कॉमेडियन अंदाज की खूब सराहना हुई और इस शो की तरह पिंकी बुआ के किरदार को भी खूब लोकप्रियता मिली।

सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो:

उपासना सिंह बचपन से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं। और आज भी भले वह फिल्मों में नजर न आती हो पर सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों से जुड़ी हुई हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेडी वीडियो ,और सामाजिक मुद्दों से जुड़े जोक्स शेयर करती है जिसपर अब तक 613k फॉलोवर्स हो चुके है और उपासना अब तक 964 पोस्ट डाल चुकी हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 पाकिस्तान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts