35व जन्मदिन मनाने जा रहे पारस छाबड़ा की लव लाइफ के बारे में जाने कुछ रोचक बाते।

by Anam
Paras Chabra Birthday 2025

रियलिटी शोज से लोकप्रियता पाने वाले पारस छाबड़ा अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहे हैं कभी उनका नाम आकांक्षा पूरी के साथ लिया गया तो कभी माहिरा शर्मा के साथ लिया गया। 11 जुलाई 1990 को जन्मे पारस छाबरा 35व जन्मदिन मनाने जा रहे हैं इस मौके पर जाने उनके लव लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें

रियलिटी शोज से बनाई पहचान:

पारस छाबड़ा ने कर्ण संगिनी,आरंभ और अघोरी जैसे टीवी धारावाहिक में काम किया। पर उनको सही मानो में पहचान एम टीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 5’ से मिली थी जिसमें उन्होंने विनर का खिताब हासिल किया।इसके अलावा वह बिगबॉस के सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करने वाले सीजन 13 का भी हिस्सा रहे जिससे उन्हें और ज्यादा लोकप्रियता मिली। पारस छाबड़ा ने नच बलिए 6 और मुझसे शादी करोगी जैसे रियलिटी शोज से भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और लोकप्रियता हासिल की।

Paras Chabra
Image Credit: Instagram

सारा खान के साथ पहला चर्चित रिश्ता:

पारस ने साल 2012 में सारा खान के साथ वी द सीरियल में काम किया जिसके बाद दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आ गया था इसके बाद सारा और पारस कपल के रूप में नच बलिए 6 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले कर पहुंचे जिससे इनके रिश्ते को और हवा मिली। हालांकि कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ और अलग हो गए।

आकांक्षा पुरी के साथ रिश्ता:

पारस छाबड़ा और आकांक्षा पूरी ने टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में एक साथ काम किया था। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और डेट करने लगे। यह रिश्ता कुछ समय तक चलता रहा पर जब पारस ने बिगबॉस में एंट्री ली तब उनका रिश्ता खराब होने लगा। बिगबॉस के दौरान यह खबरे आती थी कि आकांक्षा अपने बॉयफ्रेंड पारस की जरूरतों को पूरा करती है। हालांकि पारस ने इस बात से साफ इनकार किया और आकांक्षा से ब्रेकअप कर लिया।

बिग बॉस के घर में प्यार की शुरुआत :

पारस छाबड़ा की मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में उनकी को कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा से हुई। इस शो के दौरान पारस की माहिरा से खूब अच्छी बनने लगी थी और देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई और वह दोनों घर में कपल की तरह रहने लगे। उनकी ये जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करती थी।

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी दोनों ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया यही नहीं यह कपल लिवइन रिलेशनशिप में रहा और एक साथ स्पॉट किया जाता था। फिर अचानक दोनों के रिश्ते में खटास होने लगी और 3 साल बाद ब्रेकअप हो गया। बिगबॉस 13 के दौरान पारस के फ्लर्टी अंदाज के लिए उनके साथ वाले कंटेस्टेंट ने उन्हें ‘संस्कारी प्लेबाय’ का नाम दिया था।

शहनाज गिल से जुड़ा नाम:

बिग बॉस 13 के दौरान पारस छाबड़ा का नाम शहनाज गिल के साथ भी सुर्खियों में रहा हालांकि यह रिश्ता बिग बॉस 13 के शुरुआती दिनों में दिखा उसके बाद शहनाज सिद्धार्थ के करीब आ गई थी। इसके बाद पारस और शहनाज एक अच्छे दोस्त बनकर शो में रहे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

gringo hunters hindi review:क्या ग्रिंगो हंटर्स बनेगा 2025 की सबसे रोमांचक क्राइम ड्रामा?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts