भारतीय अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपने प्रतिभाशाली अभिनय बहुमुखी प्रतिभा और फिटनेस के लिए साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जानी जाती है। वह तमिल तेलुगु और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी है। अभिनेत्री अपना 40वा जन्मदिन मनाने जा रही जानते है उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।
फिल्मी बैक ग्राउंड से अलग:
काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 में मुंबई में हुआ था।उनके पिता विनय अग्रवाल एक बिजनेसमैन है और मां सुमन अग्रवाल एक कनफेक्शनर है।जब काजल ने मॉडलिंग और एक्टिंग करने का मन बनाया तब उनके परिवार में कोई भी फिल्मी बैक ग्राउंड से नहीं था।फिर भी उनकी मेहनत और लगन उन्हें यहां लेकर आई हालांकि काजल के फिल्मों में आने के बाद उनकी छोटी बहन निशा अग्रवाल ने भी फिल्मों की तरफ रुख किया।
एक फिल्म से बनी स्टार:
काजल अग्रवाल ने साल 2007 में तेलुगु फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया हालांकि यह पिक्चर दर्शकों के दिलों को छूने में कुछ हदतक असमर्थ रही इसके बाद वह फिल्म ‘चंदा मामा’ में नजर आई जिसे दर्शकों ने पसंद किया और यह फिल्म हिट रही।काजल अग्रवाल का अभी फिल्मी करियर शुरू ही हुआ था कि उन्होंने राम चरण तेजा के साथ साल 2009 ‘मगाधीरा’ मे काम किया और इस फिल्म ने इन्हें स्टार बना दिया।इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया।इसके बाद वह डार्लिंग, बादशाह,नायक और थुपक्कीं जैसी फिल्मों में नजर आई।
अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में एंट्री:

काजल ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में साल 2004 में फिल्म क्यों हो गया न में एक छोटा सा रोल किया था।जिससे उन्हें बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं मिलीं थी,पर मगाधीरा की सक्सेस के बाद काजल को अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में में डेब्यू करने का मौका मिला वह 2011 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ में अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उन्हें बॉलीवुड में भी एक नई पहचान मिली।
दोस्त से हुआ प्यार:
काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू एक बिजनेसमैन है उनकी मुलाकात गौतम से साल 2010 के आस पास हुई थी।धीरे धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और कब यह प्यार में बदल गई किसी को नहीं पता।काजल और गौतम की सगाई की खबरे मीडिया में आई थी उसके कुछ महीने बाद 30 अक्टूबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।2022 में उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम नील किचलु रखा गया है।
READ MORE








