गुरप्रीत सैनी केवल एक अभिनेता ही नहीं बल्कि होस्ट,लिरिसिस्ट और राइटर भी है।उनकी बहुमुखी प्रतिभा उन्हें खास बनाती है।गुरप्रीत का जन्म 18 जून 1995 में हुआ था और वह अब अपना 30वा जन्मदिन मनाने जा रहे है।अगर आप भी उनके फैन है तो जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
गुरप्रीत एक मल्टी टैलेंटेड:
बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे भी है जिनमें काफी टैलेंट है जिनका अभिनय वाकई तारीफ के लायक है पर वह दर्शकों तक उस तरह से नहीं पहुंच पाते जैसे उन्हें पहुंचना चाहिए।उन्हीं में से एक है गुरप्रीत सैनी जिन्होंने अपने दमदार और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।उनकी अभिनय क्षमता ने आज उन्हें एक नई पहचान दिलाई है।वह केवल एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन गीतकार और लेखक है।हालांकि उन्हें अपने करियर में अभी बहुत सफलता की जरूरत है पर उन्होंने छोटे रोल से ही दर्शकों तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
इन फिल्मों में किया काम:
गुरप्रीत सैनी ने मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।वह साल 2012 में आर माधवन और बिपाशा बसु की फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ में बल्लू के किरदार में नजर आए थे,वह साल 2016 में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में नजर आए इस फिल्म में उन्होंने विजू का किरदार निभाया और वह साल 2023 में कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘तुमसे न हो पाएगा’ में हार्दिक वाघेला का किरदार निभाते दिखे।इसके अलावा वह कुछ और फिल्मों में भी छोटे रोल में नजर आए है।
अमिताभ बच्चन के फैन:
बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन के फैंस मिलियन्स में है और उन्हीं में से एक है गुरप्रीत सैनी जो अमिताभ बच्चन को अपना आइडियल मानते है और उनके बहुत बड़े फैन है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव:
आज कल सोशल मीडिया का दौर है गुरप्रीत न केवल फिल्मों से अपने फैंस तक पहुंचते है बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस का मनोरंजन करते है।साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट भी देते रहते है।उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 47.1k फॉलोवर्स है और वह अब तक 628 पोस्ट शेयर कर चुके है।साथ ही वह लगभग रोजाना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ न कुछ शेयर करते रहते है।इसके अलावा यूट्यूब पर भी उनका Gurpreetsainimohtaaj नाम से यूट्यूब चैनल है जिसपर वह अपने कविताएं और कोट्स सुनाते नजर आते है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sara Arjun Birthday 2025: 2 साल की उम्र में करियर शुरू, अक्षय, ऐश्वर्या और सलमान खान के साथ काम किया











