Kitchen Soldier Upcoming K Drama: जानिए वो 4 नाम जो होंगे इस शो के मुख्य कलाकार

Kitchen Soldier Upcoming K Drama

Kitchen Soldier Upcoming K Drama: कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो जिसका नाम किचन सोल्जर होने वाला है, अपने प्रोडक्शन के स्टार्टिंग स्टेज में है जिसकी कास्ट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जो दर्शकों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है।शो में चार बेहतरीन कोरियाई कलाकार देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि इस शो की कहानी इसी नाम के एक लोकप्रिय वेबटून पर आधारित है जिसका नाम किचन सोल्जर है। इस शो में आपको सेना से जुड़े मैसी हॉल के साथ-साथ खूब सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा। कहानी मुख्य रूप से एक ऐसे सेनानी के चारों ओर घूमती है जो एक रसोईया के रूप में अपनी राइफल को चाकू और अपनी बुलेट बेल्ट को एप्रन का रूप दे देता है।

शो के लेखक हैं चोई रयोंग जो खुद एक रिटायर्ड आर्मी कुक है। इनके साथ ही शो को डायरेक्शन दिया है जो नाम ह्युग ने जो आपको खूब सारी कॉमेडी के साथ दिल को छू लेने वाले इमोशंस का बेहतरीन एक्सपीरियंस कराएगी।

शो में काम करने वाले 4 मुख्य कलाकारों के नाम पूरी तरह से कंफर्म कर दिए गए हैं जिनमें पार्क जी हून, यूं क्यूंग हो, हान डोंग ही और ली होंग जैसे कलाकारों के नाम शामिल है।

पार्क जी हून, कांग सुंग की भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जो गैंगरिम आउटपोस्ट में एक नया निजी और सेना का रसोईया है।

यू क्यूंग हो, पार्क ये यंग का रोल निभाते हुए देखने को मिलेगा जो चौथी प्लाटून के सार्जेन्ट का एक इम्पोर्टेन्ट रोल है।

हान डोंग ही जैसे बेहतरीन कलाकार चो ये रिन का रोल प्ले करती हुई देखने को मिलेंगी जो गैंगरिम आउटपोस्ट की कमांडिंग ऑफिसर फर्स्ट लेफ्टिनेंट का रोल है। अपने कर्तव्य का प्रतिदिन भावना और अपनी बात कहने की इच्छा के लिए जाने जाने वाली जो यह दिन एक महिला विश्वविद्यालय से पूर्व रिजर्व ऑफिसर ट्रेनिंग कोर कैडेट है।

ली होंग ने गैंगरिम आउटपोस्ट में एक वरिष्ठ रसोईया सार्जेंट यूं डोंग हयून की भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे।

इन सभी कलाकारों के जरिए नाटक में सैन्य रसोइयों के दैनिक जीवन पर एक हंसी मजाक से भरपूर कहानी बहुत आकर्षक तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। जिसमें खूब सारे इमोशंस के साथ हमें दिखाया गया है कि किस तरह सैन्य रसोईये सुबह सबसे पहले उठते हैं और अपने साथी सैनिकों के लिए दिन में तीन बार खाना बनाकर रात में सबसे आखिर में अपना काम खत्म करते हैं। यह पूरी कहानी हमें हंसी के ठहाकों के साथ-साथ खूब सारी इमोशनल मोमेंट भी प्रदान करते हैं।

किचन सोल्जर नाम का यह शो आपको 2026 में देखने को मिलेगा।

READ MORE

Apoorva Makhija: द ट्रेटर्स के बाद अपूर्वा मखीजा पहुंची फरहा खान के घर सुनाया दिल का हाल

Salon De Holmes Episode 7 Release Date: जानिए आने वाले एपिसोड में क्या होगा नया ट्विस्ट और क्या है आपसी भिड़ंत की वजह

Manjot Singh Birthday 2025: पोस्टर पर कब दिखोगे मां ने किया था सवाल फुकरे फिल्म थी मनजोत सिंह के करियर का टर्निंग पॉइंट

धुरंधर का फर्स्ट लुक: रणवीर सिंह का धमाकेदार अंदाज, फैंस में जोश की लहर

एफ1 द मूवी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: ब्रैड पिट की रेसिंग ड्रामा ने 237.42 मिलियन डॉलर से ज्यादा का आंकड़ा छुआ

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts