Kitchen Soldier Upcoming K Drama: कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो जिसका नाम किचन सोल्जर होने वाला है, अपने प्रोडक्शन के स्टार्टिंग स्टेज में है जिसकी कास्ट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जो दर्शकों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है।शो में चार बेहतरीन कोरियाई कलाकार देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें कि इस शो की कहानी इसी नाम के एक लोकप्रिय वेबटून पर आधारित है जिसका नाम किचन सोल्जर है। इस शो में आपको सेना से जुड़े मैसी हॉल के साथ-साथ खूब सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा। कहानी मुख्य रूप से एक ऐसे सेनानी के चारों ओर घूमती है जो एक रसोईया के रूप में अपनी राइफल को चाकू और अपनी बुलेट बेल्ट को एप्रन का रूप दे देता है।
Confirmed •kdm• The Legend of the Kitchen Soldier based on webtoon with same tittle scheduled to be released in 2026. Cast lineup Park Jihoon, Yoon Kyungho, Han Donghee and Lee Hongnae. Whos excited? pic.twitter.com/dHqy8jdtEn
— K-Drama Menfess (@kdrama_menfess) July 7, 2025
शो के लेखक हैं चोई रयोंग जो खुद एक रिटायर्ड आर्मी कुक है। इनके साथ ही शो को डायरेक्शन दिया है जो नाम ह्युग ने जो आपको खूब सारी कॉमेडी के साथ दिल को छू लेने वाले इमोशंस का बेहतरीन एक्सपीरियंस कराएगी।
शो में काम करने वाले 4 मुख्य कलाकारों के नाम पूरी तरह से कंफर्म कर दिए गए हैं जिनमें पार्क जी हून, यूं क्यूंग हो, हान डोंग ही और ली होंग जैसे कलाकारों के नाम शामिल है।
पार्क जी हून, कांग सुंग की भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जो गैंगरिम आउटपोस्ट में एक नया निजी और सेना का रसोईया है।
यू क्यूंग हो, पार्क ये यंग का रोल निभाते हुए देखने को मिलेगा जो चौथी प्लाटून के सार्जेन्ट का एक इम्पोर्टेन्ट रोल है।
looking forward to kitchen soldier starring park jihoon next year pic.twitter.com/0mYVcea8Wg
— jihoon thinker (@rollingwithpjh) June 16, 2025
हान डोंग ही जैसे बेहतरीन कलाकार चो ये रिन का रोल प्ले करती हुई देखने को मिलेंगी जो गैंगरिम आउटपोस्ट की कमांडिंग ऑफिसर फर्स्ट लेफ्टिनेंट का रोल है। अपने कर्तव्य का प्रतिदिन भावना और अपनी बात कहने की इच्छा के लिए जाने जाने वाली जो यह दिन एक महिला विश्वविद्यालय से पूर्व रिजर्व ऑफिसर ट्रेनिंग कोर कैडेट है।
ली होंग ने गैंगरिम आउटपोस्ट में एक वरिष्ठ रसोईया सार्जेंट यूं डोंग हयून की भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे।
इन सभी कलाकारों के जरिए नाटक में सैन्य रसोइयों के दैनिक जीवन पर एक हंसी मजाक से भरपूर कहानी बहुत आकर्षक तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। जिसमें खूब सारे इमोशंस के साथ हमें दिखाया गया है कि किस तरह सैन्य रसोईये सुबह सबसे पहले उठते हैं और अपने साथी सैनिकों के लिए दिन में तीन बार खाना बनाकर रात में सबसे आखिर में अपना काम खत्म करते हैं। यह पूरी कहानी हमें हंसी के ठहाकों के साथ-साथ खूब सारी इमोशनल मोमेंट भी प्रदान करते हैं।
किचन सोल्जर नाम का यह शो आपको 2026 में देखने को मिलेगा।
READ MORE
Apoorva Makhija: द ट्रेटर्स के बाद अपूर्वा मखीजा पहुंची फरहा खान के घर सुनाया दिल का हाल
धुरंधर का फर्स्ट लुक: रणवीर सिंह का धमाकेदार अंदाज, फैंस में जोश की लहर