Kingston:भूतिया समुद्र की गहराइयों में गोते लगती, किंग और उसके बचाव दल की खौफनाक कहानी।

Kingston tamil trailer breakdown in hindi

Kingston tamil trailer breakdown in hindi:आज 9 जनवरी शाम 6 बजे एक नई तमिल इंडस्ट्री की आने वाली फिल्म ‘किंग्सटन’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जो “तमिल सिनेमा की पहली सी-एडवेंचर फिल्म है”, मूवी के जॉनर की बात करें तो यह हॉरर कैटिगरी के अंतर्गत आता है।

जिसकी कहानी समुद्र की गहराइयों में गोते लगाती है। फिल्म के मुख्य किरदार में जी वि प्रकाश कुमार नजर आते हैं जिन्हें आपने साल 2024 में आई फिल्म कलवान में देखा होगा। बात करें निर्देशन की तो इस मूवी का डायरेक्शन कमल प्रकाश ने किया है, जिन्होंने इससे पहले कधलिक्का यारुमिल्लई फिल्म का भी डायरेक्शन किया था।

ट्रेलर ब्रेकडाउन-

फिल्म की कहानी के मुख्य किरदार में किंग और उसके समुद्री खोजी मछुआरे दल को दिखाया गया है, जो समुद्र में बचाव का काम करते हैं। साथ ही तूफानों में फसी नावों की मदद भी करते हैं यह सभी ‘ठुवाथूर’ जिले के रहने वाले हैं। पर ऐसे ही एक दिन जब उनका दल बचाव कार्य के लिए निकलता है, पर वापस नहीं लौटता।

किंग और उसके साथियों की सर्वाइवल की कहानी को फिल्म में दर्शाया गया है जो की समुद्र के एक ऐसे हिस्से तक पहुंच जाते हैं, जिसकी इतिहास में काफी डार्क हिस्ट्री रही है और वहां से बचकर वापस आना तकरीबन नामुमकिन है। अब क्या फिल्म का हीरो इस रहस्यमई समुद्री इलाके से अपनी और अपने लोगों की जान बचाकर वापस आ पाएगा या नहीं यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।

रिलीज डेट-

मूवी के पहले ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। जिसे 7 मार्च 2025 के दिन देश भर के सिनेमाघरों में तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया जाएगा।

किंगस्टन के बुलेट प्वाइंट-

कहानी में जिस तरह से समुद्र की वाइब को दिखाया गया वह काफी आश्चर्यचकित करने वाली है। क्योंकि जिस तरह के खौफनाक समुद्री माहौल और विएफएक्स का इस्तेमाल इसकी सिनेमाटोग्राफ़ी में किया गया है वह हॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मों से टक्कर ले सकता है।

ओटीटी रिलीज की संभावनाएं-

ट्रेलर के एंड क्रेडिट सीन में ज़ी प्रोडक्शन का नाम दिखाया गया है, जिससे इस बात के ज्यादा चांसेस बन जाते हैं,कि यह फिल्म आपको zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी देखने को मिल सकती है। हालांकि इस बात की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है पर जैसे ही इसकी संभावनाएं बनती हैं फिल्मीड्रिप पर सबसे पहले अपडेट किया जाएगा।

READ MORE

बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास की हैंडवा की झलक को देख फैंस हुए पागल


10 hours:21 यात्री एक मर्डर आखिर कातिल कौन?

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment