बंगाली फिल्में अपने कंटेंट के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं ऐसी ही एक फिल्म किलबिल सोसायटी जोकि 2012 में रिलीज हुई हेमलॉक सोसायटी का सीक्वल थी ।यह ब्लैक कॉमेडी सस्पेंस रोमांच से भरी एक फिल्म है यहां कौशनी मुखर्जी और परम ब्रत चट्टोपाध्याय फिल्म के मुख्य कलाकारों में दिखाई देते हैं।
किल बिल सोसाइटी की कहानी के बारे में अगर देखा जाए तो यह कहानी कौशनी मुखर्जी के ही इर्द गिर्द घूमती नजर आती है देखने में तो यह कहानी एकदम रियल कहानी जैसी लगती है क्योंकि इस तरह के इंसिडेंट भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बार देखे गए हैं,
जहां एक बड़ी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और अभिनेत्री बहुत ज्यादा सफलता पाने के बाद इसकी जिंदगी में बड़ा तूफान देखने को तब मिलता है जब इस तूफान को सुनामी का रूप लेने में वक्त नहीं लगता इस इनफ्लुएंसर और अभिनेत्री का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो जाता है,

जिससे उसे समाज की काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है यह आलोचना इतनी बढ़ जाती है कि एक दिन वह यह फैसला लेने के लिए मजबूर होती है कि क्यों ना मुझे अब आत्महत्या कर लेना चाहिए तब ये सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और अभिनेत्री खुद को मारने के लिए एक कांट्रैक्ट किलर को हायर करती है,
अब ये कांट्रैक्ट किलर इसको मारता है या नहीं यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा जिसे एक दर्शक और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था अब फाइनली इसकी ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी गई है जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह रिलीज की जाएगी।
किल बिल सोसाइटी ओटीटी रिलीज़ डेट
अप्रैल के महीने में रिलीज हुई किलबिल सोसायटी,फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार किया फिल्म के रिलीज के टाइम पर हमने एक अपडेट दिया था कि इस जून के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा वहीं अब इसका कंफर्म ओटीटी रिलीज डेट निकल कर आया है,
अगर आप सपने इस फिल्म को सिनेमाघर में मिस कर दिया है तब आप इसे 13 जून 2025 को होइचोई (Hoichoi) के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं अभी इसे सिर्फ और सिर्फ बंगाली भाषा में ही रिलीज किया जाना है हो सकता है कि आगे इसकी हिंदी डबिंग भी देखने को मिले।
READ MORE











