Khushi Raj and Ankhush Raja: खुशी राज इंस्टाग्राम वायरल वीडियो:एक समय था जब राज और खुशी दोनों एक साथ ही काम किया करते थे तब इस बात की खबर अक्सर मीडिया में चला करती थी की खुशी और राज दोनों रिलेशनशिप में है और यह बात जग जाहिर भी थी यह अक्सर शादी पार्टी मैं एक साथ नजर आते थे ।
अगर आप राज को जानते होंगे तो राज की वजह से खुशी को भी जानते होंगे कहानी में ट्विस्ट उस समय आया जब राज और खुशी इन दोनों ने ही एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया । जहां पहले खुशी राज के साथ काम किया करती थी तो वह अब नए-नए अलग-अलग एक्टरों के साथ काम करने लगी राज भाई के साथ खुशी राज फिर कभी किसी भी वीडियो में नजर नहीं आई ।
क्या हुआ राज भाई की शादी के बाद
जब 5 में 2025 के दिन राज भाई ने शादी कर ली तब खुशी राज की आईडी पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया और पूछा कि आपके राज भाई तो इतने अच्छे दोस्त थे पर फिर भी आप राज भाई की शादी पर क्यों नहीं गई। खुशी राज ने फैन को जवाब देते हुए एक वीडियो जारी किया और उसमें कहा कि खुशी राज ने कहा मैं शादी में नहीं गई तो इतनी वायरल हो गई हूं ।
अगर शादी में जाती तो क्या होता खुशी आगे गुस्से में बोलती है कि फालतू में कमेंट कर रहे हो बेमतलब मुझसे इस तरह की बातों को पूछ रहे हो अब लोगों को खुद पता चल गया कि राज क्या है और इसका असली चेहरा लोग के सामने आ चुका है ।
जिस तरह सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में खुशी हंसती हुई दिखाई पड़ रही है इनके फेस इंप्रेशन से साफ जाहिर हो रहा है कि वह अंदर से बहुत ही दुखी हैं खुशी राज नहीं आगे अपनी बात को रखते हुए यह कहा कि आप मेरे कंटेंट पर ध्यान दें मैं काम कैसा कर रही हूं,
आपको मेरा काम कैसा लग रहा है इन सब चीजों पर कमेंट करें राज के लिए प्लीज कमेंट ना करें खुशी राज ने इशारों में यहां पर यह बात बता दी कि लोग मुझे ब्लेम करते थे कि मैं राज भाई को धोखा दिया है पर अब राज ने शादी करके या प्रूफ कर दिया है कि मैं सही थी और राज ही मुझे धोखा दे रहे थे।
video credit: Bhojiwood Entertainment
सोर्स के मुताबिक जो खबर लगी है उसके अनुसार राज और खुशी में ब्रेकअप की वजह थी के राज नहीं चाहते थे कि वह दूसरे एक्टरों के साथ जाकर काम करें पर खुशी राज ने दूसरे एक्टरों के साथ काम किया और यही वजह रही खुशी राज के आपस में ब्रेकअप होने की।
READ MORE
Monika Mishra Dance Video: भोजपुरी स्टार पावन सिंह की गर्लफ्रेंड का, वॉयरल वीडियो।
Param Sundri And Thama Teaser: भूल चूक माफ के साथ दिखेगी परम सुंदरी और थामा की झलक।