‘उर्फी क्रिएटिव थी’ फलक ने बताया, खुशी मुखर्जी और उर्फी जावेद में फर्क

by Anam
Khushi Mukherjee Bold Outfit Controversy 2025

हाल ही में खुशी मुखर्जी अपने बोल्ड आउटफिट को लेकर काफी चर्चा में है। इसी दौरान फलक ने खुशी के कपड़ों पर सवाल उठाए तो खुशी ने उन्हें जॉबलेस बताया और खुद को उर्फी जावेद के जैसा बताया। अब फलक नाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके खुशी और उर्फी जावेद में फर्क बताया है।

पेपराजी ने लगाई लताड़:

खुशी मुखर्जी को अपने कपड़ो को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। बीते कुछ दिन पहले वह सिर्फ कुर्ता पहने रोड पर निकली थी जिसमें वह पेपराजी से कह रही थी कि आप लोग कैप्चर करते हो कहा मुझे जाता है इस पर अब पेपराजी ने उनपर सवाल उठाए कि वो इस तरह की ड्रेस क्यों पहनती है और फिर मीडिया को गलत ठहराया जाता है।

जिसपर खुशी ने पेपराजी से बोला मैने मजाक में कहा था उसके लिए सॉरी। साथ ही उन्होंने खुद की तुलना उर्फ़ी जावेद से करते हुए कहा कि उर्फ़ी जावेद की तरह उन्होंने भी अभी ड्रेस डिजाइन करने की शुरुआत की है।

Khushi-Mukherjee-Bold-Outfit-Controversy-Falak-Naaz-Urfi-Javed-Comparison-2025

फलक ने कहा उर्फ़ी क्रिएटिव थी:

अब फलक नाज ने एक बार फिर से खुशी मुखर्जी को टारगेट करते हुए अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा “उर्फ़ी क्रिएटिव थी वह प्लास्टिक चम्मच से ड्रेस बनाती थी , टायर से ड्रेस बनाती थी”। साथ ही उर्फ़ी की एक फोटो शेयर करते हुए कहा “फोटो में देखो पिज्जा से ड्रेस बना लिया वो एक स्पॉट रखती थी स्पॉटिंग के लिए जहां मीडिया जाती थी और उसे कवर करती थी उर्फ़ी को चलते फिरते किसी ने नहीं कहा चड्डी पहनाओं इसको”।

फलक नाज का मानना है खुशी जिस तरह के कपड़े पहन कर बाहर निकल रही है उसे नग्नता कहते है और इसका बुरा असर सोशल मीडिया पर पड़ रहा है क्योंकि पेपराजी उन्हें कवर करते है और वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है जिसे बच्चे भी देख रहे है।

खुशी मुखर्जी वायरल वीडियो:

खुशी मुखर्जी एक मॉडल और एक्ट्रेस है जो कुछ वेब सीरीज में नजर आई है। पर हाल ही में वह अपने बोल्ड आउटफिट से सुर्खियों में है साथ ही उन्हें इन आउटफिट के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। हाल ही में खुशी की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें उन्होंने सिर्फ ब्लैक कुर्ता पहना है और अपने हाथों से नीचे की बॉडी को कवर करने की कोशिश करती दिखी। जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

READ MORE

खुशी मुखर्जी का बोल्ड अवतार: फैशन, विवाद और समाज की सोच

Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्या से तलाक के बाद सामंथा डेट कर रही है क्या इस फिल्म डायरेक्टर को

शादी में ज़रूर आना 2: अभय-नितांशी की नई प्रेम कहानी

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now