11 और 12 जून को रिलीज़ होंगे खेसारी और पवन सिंह के वायरल भोजपुरी गाने

Khesari Lal Yadav Pawan Singh New Bhojpuri Song

Khesari Lal Yadav Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह का अभी एक आने वाला गाना काफी ज्यादा चर्चाओं में है ल।गाने के बोल हैं “भगवान करस तोहरा लाइका की” यह गाना दर्शकों और पवन सिंह के फैन के बीच उस समय संज्ञान में आया था जब पवन सिंह ने एक निजी स्टेज शो कार्यक्रम में खुश होकर अपने आने वाले इमोशनली गाने के कुछ मुखड़े बोल दिए थे।

पवन सिंह ने वैसे तो पहले भी बहुत से इमोशनली गाने जैसे सोनेहिया लगावल , घर महबूब का तू बता दे, तनी जा जा ए बदरा , कईसे हो जाला प्यार गाए हैं। पर इस बार इनका यह गाना कुछ अलग होने वाला है। 12 जून 2025 को सुबह 10:00 बजे इस गाने को रिलीज कर दिया जाएगा।

खेसारी लाल यादव का सैड सोंग

पवन सिंह के जैसे ही खेसारी लाल यादव ने भी अपने एक स्टेज के माध्यम से रिलीज से पहले एक सैड सोंग को गाते हैं जिसका नाम है ना जियब अब तोहरा बिना इस गाने पर रिसर्च करने से पता चला कि यह गाना खेसारी लाल यादव का न होकर बल्कि राकेश मिश्रा का है।

साथ ही यह गाना अभी यूट्यूब पर वायरल चल रहा है जिसकी एक वजह है बबीता किन्नर। क्योंकि बबीता किन्नर ही राकेश मिश्रा के इस गाने को गा रही हैं। अब इस गाने की सफलता को भुनाने के लिए खेसारी लाल यादव अपनी आवाज में लाने जा रहे हैं खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर न जीयब तहरे बिना गाने को 11 जून 2025 को सुबह 7: 30 बजे रिलीज़ किया जाना है।

खेसारी लाल यादव ने इस गाने के वीडियो को शूट कर लिया है अभी इसकी एडिटिंग पर काम किया जा रहा है 11 जून को फाइनली सुबह 7: 30 बजे खेसारी लाल के फैन के लिए यह गाना उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसका पोस्टर खेसारी लाल यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके अपने फॉलोअरों को इस गाने के बारे में जानकारी दी ।

READ MORE

सलमान खान का साथ निभा रहे बॉलीवुड के यह अभिनेता अभी तक नहीं की शादी

भोजपुरी सिनेमा की आइटम गर्ल सीमा सिंह मनाने जा रही 35वा जन्मदिन

CID वाले डॉक्टर सालुंखे हैं इतने करोड़ के मालिक।

Bigg Boss Season 19: बिग बॉस सीज़न 19 में नज़र आ सकता है,ये बड़ा यूट्यूबर।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts