सबसे पहले बात करते हैं लइका न चाहि डिफेंडर वाला गाने में दिखाई देने वाली काजल राघवानी के बारे में।काजल ने बिहार में एक स्टेज शो किया था और वो इस शो में रोती हुई दिखाई दे रही थी। यह वीडियो इनका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता देखा गया।
कुछ लोगों ने ऐसे कमेंट करना शुरू कर दिए जिनमें बताया गया कि काजल राघवानी स्टेज शो के दौरान खेसारी लाल यादव को याद कर के रोने लगी थी । पर काजल ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि राकेश मिश्रा ने बेटी को लेकर कुछ ऐसी भावनात्मक बातें कही जिन्हें सुनकर इनको रोना आ गया।
काजल ने आगे बात करते हुए कहा कि आप लोगों को जो लग रहा है कि मैं उनके लिए रो रही हूँ, तो उनके लिए तो मेरी जूती भी न रोए।
सुमित सिंह चंद्रवंशी ने क्या दी चेतावनी
लइका न चाहि डिफेंडर वाला गाने पर फेक स्ट्राइक डालकर इस गाने को यूट्यूब से डिलीट करवा दिया गया था। इस गाने को लिखने वाले सुमित सिंह चंद्रवंशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बहुत से पोस्ट शेयर किए।

सुमित ने लिखा, “गाना तो ऑन हो जाएगा पर अब दो सौ गाना और बनेगा। परेशान करना आप ही नहीं, मैं भी जानता हूँ। आपको शायद नहीं पता कि मैं क्या कर सकता हूँ। गलत आदमी से पंगा लिया है। अब गानों का अंबार खड़ा कर दूंगा।”
सुमित ने भोजपुरी में बहुत बड़े-बड़े गाने दिए हैं जैसे बालमुवा के बलम, जिया न जाला।
काजल राघवानी वायरल वीडियो
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की है जिसमें वह बिना मेकअप, हल्की लिपस्टिक में ब्लैक कलर का स्कर्ट पहने हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने के बोल इनके ही एक वायरल वीडियो लइका न चाहि डिफेंडर वाला हैं। इस गाने पर काजल परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं।
काजल की इस रील को अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं एक दूसरे वीडियो में वह राहों में उनसे मुलाकात होगयी गाने पर लिप्सिंग करती नजर आईं। इस वीडियो को भी 90 हजार बार देखा जा चुका है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Poker Face Season 2 Review in Hindi:एक शक्तिशाली लड़की की कहानी







