अभी कुछ दिन पहले खेसारी लाल यादव का एक गाना “Hello Guys” इनके ही यूट्यूब चैनल “खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड” पर अपलोड किया गया है।
गाने को अपलोड करते ही इस गाने पर 2.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। खेसारी लाल यादव ने इस गाने को एक ‘डायलॉग इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग रील’ के ऊपर बनाया है जो रील बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही थी।
इस रील में एक महिला यह कहती दिखाई दे रही है, “फूल हैं गुलाब का, सुगंध लीजिए, पत्नी हूं गरीब की, सपोर्ट कर दीजिए, बहू हूं गरीब की, सपोर्ट कर दीजिए।”
यह रील लोगों को खूब पसंद आती है और इस रील पर और बहुत सी अन्य रीलें तेजी से बनने लगती हैं। अब फाइनली इस रील में नजर आने वाली महिला के पति का बयान आया है। क्यों कहा गया “मेरी पत्नी का इस्तेमाल हुआ है खेसारी लाल यादव द्वारा”

महिला के पति भिखारी महतो ने बताया कि मुझे मेरी बीवी के गाने को इस्तेमाल करने की एवज में ₹1 भी नहीं दिया गया सिर्फ मेरी बीवी के नाम का इस्तेमाल किया गया।
मेरी बीवी को इस्तेमाल करके खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने को बनाया और यूट्यूब पर रिलीज किया, जिस गाने का पूरा फायदा खेसारी लाल यादव को मिला।
भिखारी महतो ने कहा कि जब आपने मेरी बीवी की हर चीज का इस्तेमाल किया उनके डायलॉग से लेकर उनकी आवाज तक तब क्या आप अपने गाने में मेरी पत्नी को थोड़ी देर के लिए नहीं ले सकते थे
भिखारी महतो ने आगे कहा कि जितनी अच्छी एक्टिंग मेरी बीवी कर सकती थी, उतनी अच्छी एक्टिंग मन्नू द ग्रेट भी नहीं कर सकती। भिखारी कहते हैं कि अगर हमारी पत्नी का गाना खेसारी लाल यादव ने लिया है तो हमें भी कुछ फायदा होना चाहिए। मीडिया में ऐसी खबर निकलकर आ रही है कि हमें 50 लाख रुपये दिए गए हैं।
50 लाख तो छोड़िए खेसारी लाल हमें 10 लाख रुपये ही दे दें, जिससे हम अपने घर का प्लास्टर करवा सकें और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकें साथ ही जिनकी ये रील है, यानी हमारी पत्नी की उन्हें हम अच्छे कपड़े ही दिलवा दें।
READ MORE







