खेसारी लाल पर लगा बड़ा आरोप, “Hello Guys” गाना गाने वाली महिला के पति ने लगाए गंभीर आरोप, जानें

Published: Tue May, 2025 8:57 PM IST
Khesari Kal Yadav GANA CONTROVERSY

Follow Us On

अभी कुछ दिन पहले खेसारी लाल यादव का एक गाना “Hello Guys” इनके ही यूट्यूब चैनल “खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड” पर अपलोड किया गया है।

गाने को अपलोड करते ही इस गाने पर 2.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। खेसारी लाल यादव ने इस गाने को एक ‘डायलॉग इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग रील’ के ऊपर बनाया है जो रील बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही थी।

इस रील में एक महिला यह कहती दिखाई दे रही है, “फूल हैं गुलाब का, सुगंध लीजिए, पत्नी हूं गरीब की, सपोर्ट कर दीजिए, बहू हूं गरीब की, सपोर्ट कर दीजिए।”

यह रील लोगों को खूब पसंद आती है और इस रील पर और बहुत सी अन्य रीलें तेजी से बनने लगती हैं। अब फाइनली इस रील में नजर आने वाली महिला के पति का बयान आया है। क्यों कहा गया “मेरी पत्नी का इस्तेमाल हुआ है खेसारी लाल यादव द्वारा”

Untitled Design 13

महिला के पति भिखारी महतो ने बताया कि मुझे मेरी बीवी के गाने को इस्तेमाल करने की एवज में ₹1 भी नहीं दिया गया सिर्फ मेरी बीवी के नाम का इस्तेमाल किया गया।

मेरी बीवी को इस्तेमाल करके खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने को बनाया और यूट्यूब पर रिलीज किया, जिस गाने का पूरा फायदा खेसारी लाल यादव को मिला।

भिखारी महतो ने कहा कि जब आपने मेरी बीवी की हर चीज का इस्तेमाल किया उनके डायलॉग से लेकर उनकी आवाज तक तब क्या आप अपने गाने में मेरी पत्नी को थोड़ी देर के लिए नहीं ले सकते थे

भिखारी महतो ने आगे कहा कि जितनी अच्छी एक्टिंग मेरी बीवी कर सकती थी, उतनी अच्छी एक्टिंग मन्नू द ग्रेट भी नहीं कर सकती। भिखारी कहते हैं कि अगर हमारी पत्नी का गाना खेसारी लाल यादव ने लिया है तो हमें भी कुछ फायदा होना चाहिए। मीडिया में ऐसी खबर निकलकर आ रही है कि हमें 50 लाख रुपये दिए गए हैं।

50 लाख तो छोड़िए खेसारी लाल हमें 10 लाख रुपये ही दे दें, जिससे हम अपने घर का प्लास्टर करवा सकें और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकें साथ ही जिनकी ये रील है, यानी हमारी पत्नी की उन्हें हम अच्छे कपड़े ही दिलवा दें।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Murderbot Review: क्या होगा जब एक रोबोट खुद को कर ले फ्री, हैकिंग की ये इंट्रेस्टिंग कहानी, मस्ट वॉच केटेगरी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read