ट्रेंडिंग भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो अभी तक किसी भी भोजपुरी एक्टर ने नहीं बनाया है। कुछ मिडिया संस्थानों के द्वारा खबर लगी है के खेसारी लाल यादव का एक स्टेज शो होने वाला है। इस स्टेज शो में खेसारी लाल की इंट्री हेलीकाप्टर से होने वाली है।
भोजपुरी एक्टर चुनाव प्रचार के दौरान गाने में तो हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करते दिखाई दिए है पर कोई स्टार किसी इवेंट को होस्ट करने के लिए हेलीकाप्टर से इंट्री ले ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा।
क्या होगये है खेसारी लाल महंगे
जहा पहले खेसारी लाल को किसी इवेंट को होस्ट करने के लिए दिए जाते थे बीस लाख रूपये तो अब बीस लाख रुपये का हेलीकाप्टर भी बुक करवाया गया है इनकी इंट्री के लिए अब खेसारी लाल की टोटल कास्ट बनती है 40 लाख रूपये की।
एक अंदर की खबर ये भी है के इस प्रोग्राम को होस्ट करने वाले है पवन सिंह के पुराने मैनेजर दीपक सिंह यहां जो भी कुछ हो रहा है वह सब दीपक सिंह के कहने पर ही किया जा रहा है। अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है पर इतना ज़रुर पता लगा है के यह इवेंट 6 मई को होने वाला है।
खेसारी लाल लेते है इतनी मोती फीस इवेंट के लिए
सभी को पता है के खेसारी लाल युवाओ में कितना लोकप्रिय है इसी लोकप्रियता की वजह से यह बड़े इवेंट में भाग लेने के लिए 15 लाख रूपये से 20 लाख रूपये तक चार्ज करते है,यह डिपेंड करता है के इवेंट कितना बड़ा होने वाला है छोटे मोठे इवेंट में भाग लेने के लिए खेसारी नार्मल अमाउंट ही लेते है। जो की 50 हज़ार से लेकर एक लाख तक हो सकती है फीस की बात आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गयी है यह सिर्फ अनुमानित है।
खेसारी लाल यादव शादी पार्टी स्कूल के अक्सर प्रोग्राम अटैंड करते दिखाई देते है। अगर आप भी खेसारी लाल यादव को किसी प्रोग्राम में बुलाना चाहते है तो भारत में बहुत बड़ी बड़ी इवेंट एजेंसियों है जो बुकिंग करवा सकती है।
खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता भारत के साथ विदेशो में भी है यह कई विदेशी इवेंट के हिस्सा बन चुके है। अंतरराष्ट्रीय लेवल खेसारी को गल्फ मॉरीशस नेपाल जैसे देशो में खासी लोकप्रियता हासिल है। मॉरीशस और नेपाल के बहुत से रेस्टोरेंट में आपको खेसारी लाल यादव के गाने सुनने को मिल जाते है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को