भोजपुरी सिनेमा की आन-बान-शान कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव जो अपनी मेहनत के बल पर आज एक उभरते सितारे की तरह आगे बढ़ रहे हैं। शायद आप खेसारी लाल यादव के बारे में यह बात न जानते होंगे कि इनका असली नाम शत्रुघन कुमार यादव है।
किसी ने सोचा भी नहीं था कि बिहार के छपरा ज़िले के छोटे से गाँव धनादिह में जन्म लेने वाला इंसान आगे चलकर देश-दुनिया में अपना और अपने साथ भोजपुरी सिनेमा का भी नाम आगे ले जाएगा।खेसारी लाल के जो भी वीडियो गाने रिलीज़ होते हैं वे रिलीज़ होते ही ट्रेंडिंग में चले जाते हैं।
आज खेसारी लाल का एक और नए गाने का टीज़र फालतू इंटरटेनमेंट के यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। फालतू इंटरटेनमेंट के साथ खेसारी लाल यादव के पहले भी वीडियो आ चुके हैं पर अब जो इनका नया गाना आने वाला है उसका नाम है “हँसेलू काहे?”।
इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ सविता यादव ने गाया है। गाने के लिरिक्स हैं विशाल भारती के और म्यूज़िक दिया है आर्या शर्मा ने। पप्पू प्रेमी ने इस वीडियो को कंपोज़ किया है। खेसारी लाल का यह नया गाना फालतू इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर 27 मई को सुबह दस बजे देखने को मिलेगा। टीज़र रिलीज़ होते ही इस गाने पर लगभग एक लाख के व्यूज़ आ चुके हैं।
खेसारी लाल का एक और नया गाना “हैलो गाइज़” और “अहिरन” अभी भी यूट्यूब पर बहुत पसंद किए जा रहे हैं। “अहिरन” गाने पर तो इतने रील्स बने कि यह इंस्टाग्राम पर नंबर वन की ट्रेंडिंग में चला गया। खेसारी लाल यादव की नयी फिल्म “अग्निपरीक्षा” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

अभी हाल ही में इसका एक पोस्टर रिलीज़ किया गया। पोस्टर में खेसारी लाल यादव बेहद खून-खराबे में दिखाई दे रहे थे। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर है, जो इनके फैंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है। बाबू पंडित के द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सुरिंदर यादव प्रोड्यूस कर रहे हैं।इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ फीमेल कैरेक्टर में अकांक्षा पुरी दिखाई देंगी।
READ MORE







