Khesari Lal Yadav Agni Pariksha release date:खेसारी लाल यादव की नई फिल्म अग्नि परीक्षा जिसमें इनके साथ आकांक्षा पुरी भी दिखाई देगी यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। खेसारी की जिस तरह से इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें यह हाथों में कटा हुआ सिर खून से लिपटे हुए इनके हाथ देखने को मिल रहे हैं जिसे देख कर तो यही लग रहा है कि यह एक रिवेंज एक्शन मास मसाला फिल्म होने वाली है।
अग्नि परीक्षा की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना और बरना गांव में की गई है यह लखनऊ और अमेठी रोड पर बसा एक गांव है जिस तरह से बरना गांव में फिल्म की शूटिंग की गई है इसे देख कर एक बात साफ है कि फिल्म में ग्रामीण पृष्ठभूमि को दिखाया जाने वाला है साथ ही भोजपुरी कल्चर और परम्पराओ के साथ।
पहली बार ऐसा हो रहा है जब खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी एक साथ किसी फिल्म में काम करती दिखाई देंगी आकांक्षा पुरी तमिल तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।आकांक्षा पुरी ने मधुर भंडारकर की बॉलीवुड फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में भी काम किया था।
भोजपुरी के दबंग स्टार खेसारी लाल की फिल्म अग्नि परीक्षा की शूटिंग को पूरी तरह से खत्म करके साथ ही साथ इसका डबिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है खेसारी लाल और आकांक्षा पुरी ने अपनी डबिंग पूरी कर ली है इस फिल्म का निर्देशन किया है जिला चंपारण, राजा जानी, कुली नंबर 1, फरिश्ता जैसी खेसारी लाल यादव के साथ बनाने वाले “लाल बाबू पंडित” ने।
कैसा है पहला पोस्टर अग्नि परीक्षा

PIC CREDIT INSTAGRAM
अग्नि परीक्षा का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया पोस्टर काफी शानदार और बवाल है जिसको देख कर लग रहा है कि फिल्म में ब्रूटलिटी (खून खराबे) की हदें पार होती दिखाई दे सकती हैं। पोस्टर में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जैसे एक्टर की तरह ही खेसारी लाल नजर आ रहे हैं।
फिल्म तो बवाल होने वाली है पर इससे भी बवाल होगा इसका गाना जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा हमेशा से सुर म्यूजिक कंपनी अपने गानों पर ज्यादा फोकस करती दिखाई देती है सुर म्यूजिक को एक बात अच्छे से पता है कि किस तरह से गाने से अच्छा खासा पैसा रिकवर किया जा सकता है।
अग्नि परीक्षा स्टार कास्ट
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी इनके साथ ही फिल्म में जे समरथ, नीलम, सुशील, रितु चौहान, विंद मिश्रा, सोनू पांडे, सोनिया मिश्रा, महेश आचार्य, प्रियंका और दीपक जैसे सपोर्टिंग कलाकार नज़र आएंगे।
कब और कहां होगी रिलीज
अभी फिल्म की रिलीजिंग के बारे में आधिकारिक तौर पर तो घोषणा नहीं की गई है पर कुछ मीडिया सोर्स के अनुसार यह खबर लगी है कि खेसारी लाल यादव की यह फिल्म 5 मई 2025 को फीलमची भोजपुरी चैनल पर की जा सकती है यह सिर्फ कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा ही बताया गया है अभी इसके बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है अंतिम निर्णय ट्रेलर रिलीज के बाद ही आएगा।
READ MORE
Kajal Raghvani Ka Viral Video: लईका ना चाही Defender वाला, भोजपुरी गाने की धूम।
Vicky kaushal birthday 2025: छावा के बाद विकी कौशल करेंगे इन दो फिल्मों से सिनेमाघरों में तांडव
आमिर खान और राजकुमार हिरानी दोबारा से देंगे ब्लॉकबस्टर, इस इंसान की बनेगी बायोग्राफी