नीलम सिंह पवन सिंह की वाइफ के नाम से प्रसिद्ध पत्नी आजकल काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं,हालांकि लोगों को भले ही लगता हो कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की वाइफ का असली नाम नीलम सिंह है। पर पवन सिंह की पत्नी का असली नाम नीलम सिंह नहीं बल्कि “ज्योति सिंह” है।
पवन सिंह की पत्नी “ज्योति सिंह फोटो” के मामले में भी आए दिन चर्चाओं में रहती हैं,हालांकि इस बार मामला कुछ और है क्योंकि “पवन सिंह वाइफ ज्योति सिंह वायरल वीडियो” सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका मुख्य कारण पवन और ज्योति के बीच चल रही घरेलू अनबन है,क्योंकि दोनों की शादीशुदा जिंदगी कुछ खास अच्छी नहीं चल रही है।
ज्योति सिंह का वायरल वीडियो:
पवन सिंह वाइफ ज्योति सिंह भले ही भोजपुरी एक्टर और सुपरस्टार माने जाने वाले “पवन सिंह की वाइफ” हों पर इन दोनों की जिंदगी उस तरह से नहीं चल रही जैसे किसी खुशहाल परिवार की जिंदगी चल रही होती है। हालांकि यह बात जगजाहिर है,

क्योंकि इससे पहले भी कई ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि जल्द ही “पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह तलाक” ले सकती हैं, हालांकि इन सभी बातों की पूरी तरह से कभी पुष्टि नहीं हो सकी। पर रिसेंटली “ज्योति सिंह वायरल वीडियो” तेजी से ट्रेंड कर रहा है जिसका कारण ज्योति के पति पवन सिंह नहीं बल्कि कोई और है।
ज्योति एक इंटरव्यू देती हुई नजर आ रही हैं। जिसमें उन्होंने रिपोर्टर द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए और बताया,कि खेसारी लाल ज्योति सिंह के सगे भाई की तरह हैं जब ज्योति के पिता काफी बीमार थे तब खेसारी लाल ज्योति को फोन करके उनके पिता की तबीयत का हाल लेते थे और इन दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं बल्कि भाई-बहन जैसा प्यारा रिश्ता है।
पवन सिंह ज्योति सिंह वीडियो:
भोजपुरी सुपरस्टार माने जाने वाले दो दिग्गज कलाकार पवन सिंह और खेसारी लाल पिछले दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए थे,जिसका मुख्य कारण इन दोनों के बीच चल रही दुश्मनी थी। हालांकि वर्तमान समय में पवन सिंह और खेसारी लाल अच्छे दोस्त बन गए हैं,
पर इन दोनों के फैंस आए दिन इंटरनेट पर आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं। रिसेंटली पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के वायरल वीडियो पर भी दोनों के फैंस आपस में लड़ रहे हैं जिसमें एक यूजर ने कहा “खेसारी लाल तो पवन सिंह के सामने बाल कलाकार हैं” तो वहीं एक यूजर ने लिखा “भोजपुरी फिल्मों का असली शेर तो खेसारी लाल यादव ही है”।
READ MORE