khesari lal ahiran song number one trending on instagram:खेसारी लाल का “अहिरान” गाना इंस्टाग्राम पर नंबर वन ट्रेंडिंग में आ गया है।सुर म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ गाना “अहिरान” को अब तक 4.3 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं और लगभग तीन लाख के करीब लाइक भी मिले हैं।
खेसारी लाल का गाना “अहिरान” हुआ नंबर वन ट्रेंडिंग
खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपना एक गाना सुर म्यूज़िक पर रिलीज़ किया जिसका नाम था “अहिरान”। इस गाने को खेसारी लाल के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है। म्यूज़िक प्रियांशु सिंह का है। यह गाना खेसारी लाल की आने वाली फिल्म “अग्निपरीक्षा” का होने वाला है, जिसे लाल बाबू पंडित द्वारा बनाया जा रहा है। खेसारी के इस गाने को यूट्यूब पर तो प्यार मिल ही रहा था पर अब इसे इंस्टाग्राम पर भी बहुत देखा जा रहा है।इंस्टाग्राम पर यह गाना नंबर वन ट्रेंडिंग पर आ गया है। इंस्टा पर इस गाने पर तेज़ी के साथ रील्स बनाई जा रही हैं।
क्या वजह है खेसारी लाल यादव के गाने के वायरल होने की?
खेसारी लाल के गाने आते ही वायरल हो जाते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह है इनका एनर्जी से भरा हुआ डांस।खेसारी के गाने को देखकर लगता है कि इनके अंदर कोई ऊर्जा का भंडार है जिसे ये अपने गाने के माध्यम से खोल देते हैं। दूसरी बड़ी वजह गाने में दिखाई जाने वाली एक्ट्रेस के साथ इनकी ज़बरदस्त केमिस्ट्री का होना।
जिस तरह से खेसारी के गाने में भोजपुरी संस्कृति के साथ गाँव की पृष्ठभूमि को दर्शाया जाता है उसे देखकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के दर्शक खुद को इनके गाने से आसानी से कनेक्ट कर लेते हैं। रील्स भी एक बड़ी वजह है इनके गाने के हिट होने की। खेसारी लाल का जैसे ही कोई गाना रिलीज़ होता है सोशल मीडिया पर इस गाने पर तेज़ी के साथ रील्स बनने लगती हैं जिस वजह से वह गाना जल्दी वायरल हो जाता है और आसानी से लोगों तक पहुँच जाता है।
READ MORE
Ghost Train Upcoming Korean Movie: एक ऐसी कोरियन फिल्म जो इंडियन फिल्म “20 साल बाद” की दिलाएगी याद
Monika Mishra Dance Video: भोजपुरी स्टार पावन सिंह की गर्लफ्रेंड का, वॉयरल वीडियो
Ace Movie Review hindi: 9.2 स्टार की IMDb रेटिंग, मस्ट वॉच तमिल मूवी जाने कैसी है