Khauf Trailer: डर,हवानियत और रहस्य का करना है नया एक्सपीरियंस तो ज़रूर देखें सैक्रेड गेम्स के राइटर की सीरीज “खौफ”

KHAUF

अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 अप्रैल 2025 को खौफ नाम की एक हॉरर और थ्रिलर से भरपूर सीरीज रिलीज के लिए तैयार है जिसे मैचबॉक्स शॉर्ट्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। 11 अप्रैल 2025 को सीरीज रिलीज से पूरे एक हफ्ता पहले इस अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे देखकर आपकी रूह काँपने वाली है।

खौफ कास्ट:

डर और ब्रुटेलिटी से भरपूर इस सीरीज के मुख्य कलाकारों में चूम दरांग, गीतांजलि कुलकर्णी, सूची मल्होत्रा,रिया शुक्ला, मोनिका पवार, शिल्पा शुक्ला जैसी बेहतरीन फेमिनिस्ट कास्ट के साथ-साथ रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गगन अरोरा, सत्यम शर्मा और प्रतीक श्रीवास्तव जैसे बेहतरीन मेल कैरेक्टर भी देखने को मिलेंगे। शो के मेकर्स में स्मिता सिंह का नाम खूब चर्चाओं में ह ऐसी बेहतरीन हॉरर थ्रीलर सीरीज को बनाने के लिए।

सैक्रेड गेम्स जैसे शो की राइटर का एक और शो:

आने वाले इस शो की कहानी स्मिता सिंह जैसी कंटेंपरेरी इंडियन राइटर ने लिखी है। इनका नाम इनके बेहतरीन काम की वजह से जाना जाता है जिन्होंने नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन ओरिजिनल सीरीज सैक्रेड गेम्स की कहानी लिखी है। इसके अलावा रात अकेली है जैसे फीचर क्राईम ड्रामा के लिए भी स्मिता सिंह का नाम जाना जाता है।
ट्रेलर रिलीज से एक बात तो पक्की हो गई है कि इंडिया के इन टॉप क्राइम हॉरर थ्रीलर जोनर के शोज में अपना नाम खूब रोशन करेगी आने वाली सीरीज खौफ, जिसके खौफ से सभी दर्शकों का दिल दहलने वाला है।

कैसा है खौफ का ट्रेलर?

2 मिनट 18 सेकंड का ट्रेलर इस तरह से बनाया गया है कि ट्रेलर को देखते ही आप किसी भी हाल में इस शो को मिस न करने का मन बना लेंगे अगर आप हॉरर थ्रिलर जोनर के तगड़े वाले फैन है तो। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक लड़की जो अपने होमटाउन से बहुत दूर आती है ताकि वह अपनी जिंदगी को फ्री एंजॉय कर सके और फ्रीडम के साथ जी सके।

जिंदगी का असली मजा लेने के लिए लेकिन शहर में आने के बाद जब रहने के लिए वह एक अच्छा घर ढूंढ रही होती है तो उसे हॉस्टल के नाम पर एक ऐसा भूतिया घर मिल जाता है जहां से उसका जिंदा बच कर बाहर निकलना बिल्कुल भी नामुमकिन होता है। इस शो में रजत कुमार जिस करैक्टर का रोल प्ले कर रहे है वो इस लड़की की मदद के लिए सामने आता है। क्या रजत कुमार इस लड़की की जान को बचाने में कामयाब हों पायेगा या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

ब्रुटेलिटी और डर का होगा नया एक्सपीरियंस:

जिस तरह से ट्रेलर को कट किया गया है उसके अकॉर्डिंग शो में एक हॉस्टल को दिखाया गया है जहाँ लड़कियां रहने के लिए तो जाती है लेकिन एक बार जाने के बाद हॉस्टल की बुरी शक्तियां लड़कियों को वापस बाहर नहीं आने देती है। इस सबके बीच कई तरह के ब्रूटालिटी से भरपूर सीन्स दिखाए गए हैं जिसमें कुल्हाड़ी से प्रहार,गला कटने वाला सीन ऐसे बहुत सारे सीन आपको देखने को मिल जायेंगे। सीरीज की सबसे अच्छी बात बेस्ट कलाकारों का होना है जिसकी वजह से सीन्स के एक्सप्रेशंस को बहुत ही स्पष्टता के साथ आप महसूस कर सकेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kesari 2 Controversy:अक्षय कुमार की केसरी २ पर राजनीतिक हमला।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post