khatron ke khiladi season 15 latest release update:रोहित शेट्टी का काफी चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी जोकि अपने खतरनाक स्टंट वाले प्रारूप के कारण काफी प्रसिद्ध माना जाता है,यह अब तक सफलतापूर्वक अपने 14 सीजंस को कंप्लीट कर चुका है।
अब इसके आने वाले नए सीजन खतरों के खिलाड़ी 15 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। साथ ही काफी सारे दर्शक ऐसे भी हैं जो शो के सीजन 15 को लेकर कन्फ्यूज हैं। क्योंकि फिलहाल मेकर्स की ओर से इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है की सीजन 15 कब तक आएगा।
हालांकि शो की लोकप्रियता और टीआरपी कम होने के कारण इस तरह की खबरें भी निकल कर सामने आई, जिनमें बताया जा रहा था कि मेकर्स द्वारा खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को बनाने के बारे में विचार नहीं हो रहा है हालांकि अब इसके आने वाले इस अगले सीजन की कई खबरें चर्चाओं में सुनने को मिल रही हैं आईए जानते हैं।
खतरों के खिलाड़ी फैंस के लिए अच्छी खबर:
जिस तरह से सीजन 14 के खत्म होने के बाद कई खबरें उमड़ रही थी। कि इसके सीजन 15 को बनाने के लिए शो के मेकर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, और अब इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि, ठीक ऐसा ही हुआ है।
हालांकि इसी खबर के साथ-साथ एक अच्छी खबर भी निकल कर सामने आई है, जिसमें पता चला है की कलर्स टीवी की टीम द्वारा नए प्रोड्यूसर्स की तलाश शुरू कर दी गई है, साथ ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को जल्द ही बनाना भी शुरू कर दिया जाएगा।
कब रिलीज होगा खतरों के खिलाड़ी सीजन 15:
बीते दिनों खबर आई, जिसमे बताया जा रहा था कि खतरों के खिलाड़ी शो के अगले सीजन की शूटिंग 15 जुलाई से स्टार्ट कर दी जाएगी। हालांकि बाद में या सुनने को मिला कि अब इसके मेकर्स सीजन 15 बिल्कुल भी नहीं बनना चाहते जिसका मुख्य कारण तो साफ नहीं हुआ।
पर इसकी एक बड़ी वजह शो की टीआरपी में आई कमी हो सकती है। हालांकि अब यह कलर्स टीवी द्वारा सूचित कर दिया गया है की सीजन 15 जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होगा। जिसे फिल्मीड्रीप के अनुमान अनुसार अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते से कलर्स टीवी चैनल पर शुरू कर दिया जाएगा।
READ MORE
सन्नी देओल की जाट 2 जाने कब तक होगी रिलीज़ ?