Khalbali recordes review in hindi:जिओ सिनेमा पर आज 12 सितंबर को रिलीज हुआ है एक नया म्यूजिकल शो जिसका नाम ‘खलबली रिकॉर्ड’ है इस सीरीज में आपको टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनकी लेंथ की बात करें तो सभी एपिसोड तकरीबन 40 से 45 मिनट के हैं
इस सीरीज की मुख्य भूमिका में सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं के नायक राम कपूर नजर आएंगे और सह कलाकार की बात करें तो इसमें राघव (स्कंद ठाकुर) नजर आयेंगे।
फिल्म की कहानी बेस्ड है एक ऐसे सिंगर पर जो कि अपने गाए हुए गानों की वजह से हमेशा कंट्रोवर्सी में बना रहता है और एक दिन इसी तरह के एक स्टेज शो पर इस सिंगर की मौत हो जाती है और यहीं से स्टोरी बिल्ड अप होना शुरू होती है। कुल मिलाकर रैप वर्सेज कमर्शियल म्यूजिक की फाइट पर बेस्ड है यह सिरीज़।
pic credit imdb
कास्ट- राम कपूर,स्कंद ठाकुर,सलोनी बत्रा,प्रभ दीप।
डायरेक्ट- देवांशु सिंह।
कहानी-सीरीज में एक बहुत बड़े म्यूजिक लेबल जिसकी कहानी को दिखाया गया है जो की म्यूजिक इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमाए बैठा है और इस म्यूजिक लेबल के साथ काम करने वाले सिंगर की कहानियों को भी दिखाया गया है कि कैसे यह म्यूजिक कंपनी अपने एम्पलाइज का शोषण करती है।
इस म्यूजिक कंपनी की बात करें तो इसका नाम ‘गैलेक्सी रिकॉर्ड्स’ है जिसके लिए ‘मौज’ नाम का एक सिंगर गाने गाता है जो कि अपने गानों से हमेशा कंट्रोवर्सी में बना रहता है यही दूसरी तरफ इस कंपनी के मालिक राम कपूर है जोकि सीरीज में काफी रुड बिहेवियर के कैरेक्टर में नजर आए हैं इनके एरोगेंस का लेवल देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है।
सिरीज़ के अगले कैरेक्टर की बात करें तो वह राघव है जो की राम कपूर का बेटा है और वह इस कंपनी में काम करता है जो की सिंगर मौज का बेस्ट फ्रेंड है, इसी तरह इस वेब सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है और मौज के एक लाइव कंसर्ट में स्टेज पर ही इसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।
हालांकि मौज की हत्या के बाद इसके पुलिस इन्वेस्टिगेशन वाले एंगल को ज्यादा नहीं दिखाया गया है जो की कहानी के लिए एक बड़ा ड्रॉबैक है। मरने से पहले मौज का एक सपना था
जिसमें वह खुद का म्यूजिक लेबल यानी एक ऐसी म्यूजिक कंपनी खोलना चाहता था जिसमें सिंगर को पूरी तरह से आजादी हो और किसी भी तरह से उनका शोषण न किया जाए।
इसी सपने को आगे बढ़ाते हुए राघव जो की मौज का बेस्ट फ्रेंड होता है उसका सपना पूरा करने के लिए जुट जाता है जिसे पूरा करने के लिए राघव को अपने फादर से लड़ना होगा क्योंकि यह नई कंपनी राम कपूर की गैलेक्सी रिकॉर्ड की अराइवल होगी।
बाप और बेटे की यह जंग और दोस्त के सपने को सच करने का जुनून और भी बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न के साथ देखने को मिलती है यह सीरीज आगे की कहानी जाने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह वेबसरीज जो की जिओ सिनेमा पर रिलीज करदी गई है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- जैसा कि आप जानते हैं यह एक म्यूजिकल सीरीज है जिसकी कहानी रैप इंडस्ट्री से प्रभावित है। जिसके कारण इसमें बहुत सारे सॉन्ग्स हैं जो की इसके बैकग्राउंड म्यूजिक को चार चांद लगा देते हैं। इसकी स्क्रीन प्ले की बात करें तो यह काफी फैला हुआ है।
खामियां- सीरीज की सबसे बड़ी कमी यह है कि कहानी को बहुत बढ़ा चढ़ा कर गढ़ा गया है जिसके परिणाम स्वरुप इसमें आठ पार्ट देखने को मिलते हैं जो काफी लंबे फील होते हैं।इसमें डाले गए बहुत सारे गाने जोकि सिरीज़ के लिए बड़ा ड्रॉबैक रहेंगे और उन्ही ऑडियंस को पसंद आएंगे जिन्हें रैप सॉन्ग्स पसंद है।
क्यों देखे यह सीरीज- अगर आप अमित त्रिवेदी के म्यूजिक के है फैन और रैप इंडस्ट्री में रखते हैं रुचि, साथ ही साथ राम कपूर की बेहतरीन इंटेंस ऐक्टिंग के हैं दीवाने तो यह सीरीज आप रिकमेंड कर सकते हैं।
अगर सीमित शब्दों में कहा जाए तो यह इंडिया की आजतक की सबसे बड़ी म्यूजिकल वेब सीरीज है जिसमें एक साथ इतने सारे सिंगर ने मिलकर काम किया है।
हालाकि सिरीज़ में कुछ गालियों का मिश्रण भी है जिसके कारण आप उसे फैमिली के साथ देखने में कंफर्टेबल फील नहीं करेंगे, जिस कारण से हमारा रिकमेंडेशन है की आप इसे अकेले या फिर अपने फ्रेंड्स के साथी ही वॉच करें।
ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया
Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी
B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”
CTRL:अनन्या पांडे की थ्रिलर फिल्म “Netflix” ओटीटी रिलीज डेट
नाव पर फसे 12 लोग “वर्ड वॉर 2” की सिचुएशन क्या होगा इन सबका भविष्य ?