बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी कहे जाने वाले स्टार अभिनेता “अक्षय कुमार” की फिल्म “केसरी 2” जल्द ही सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। लेकिन फिल्म के साथ-साथ कुछ विवाद भी पैदा हो गए हैं,जो रिलीज से पहले ही उफान पर हैं। सोर्सेज के मुताबिक यह विवाद राजनीतिक है।
और अब फाइनली अक्षय ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा,”कि मै सिर्फ एक अभिनेता हूं, और किसी भी तरह के राजनीतिक विवाद या फिर टिप्पणियों में शामिल नहीं होना चाहता,मेरा काम है फिल्मों में एक्टिंग करना और मै अपना काम बखूबी करना जानता हूं”।
केसरी २ विवाद का मुख्य कारण:
अक्की की आने वाली फिल्म में सिख समुदाय से जुड़ी हुई काफी दुखद घटना को पेश किया गया है। जिसे हम सब “जलियांवाला बाग हत्याकांड” के नाम से जानते हैं। जिसमें अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सर “चेट्टूर शंकरण नायर” का रोल निभाया है।
जब इसी फिल्म से जुड़ी हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर सिर्फ एक जवाब दिया और कहा मैं सिर्फ एक्टर हूं ना कि इतिहासकार और जो भी फिल्म से जुड़े विवाद के बारे में बातें कर रहा है मैं उसे पर कुछ भी नहीं कहना चाहता हम एक स्वतंत्र देश में रहते हैं और सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है.
केसरी 2 और राजनीतिक बयान बाजी का खेल:
बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के द्वारा बयान बाजी की गई थी, जिसमें कांग्रेस नेताओं पर उनकी विरासत को भुलाने का आरोप लगाया गया। और अक्षय जब अपने फिल्म का प्रचार कर रहे थे तब उनसे ये सवाल भी पूछा गया कि, भाजपा नेता की बातों पर वे क्या कहना चाहेंगे?
तो अक्षय ने कहा मैं किसी भी राजनेता द्वारा कही गई बातों में नहीं शामिल होना चाहता। साथ ही यह भी
कहा,कि उन्होंने यह फिल्म सिर्फ इसलिए बनाई है ताकि लोग जान सके कि उस समय असल में हुआ क्या था। जिसे मैंने और मेरी टीम ने पूरी ईमानदारी से स्क्रीन पर पेश करने की कोशिश की है।
सिनेमाघरों में केसरी २ रिलीज़ इस दिन:
डायरेक्टर शंकर नायर की फिल्म केसरी 2 जिसे 18 अप्रैल 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से माइकल
दवायार के खिलाफ चलाए गए कानूनी संघर्ष को पर्दे पर पेश करने की कोशिश करेगी इसमें चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी, जो कि उनके करियर की पहली सच्ची घटना पर बनी फिल्म है।
READ MORE
Manisha Rani: ब्लू ड्रम गाने पर मेकर्स की लगाई फटकार,बोलीं खुद को सौरभ के परिवार की जगह रख कर देखो
Good Bad ugly:क्या गुड बैड अग्ली ने सनी देओल की जाट को दी ज़ोरदार पटखनी?
Logout:पासवर्ड भूलने की आदत? यह नई फिल्म सिखाएगी आपको सबक!
Jeetendra Birthday:83वां जन्मदिन मनाने जा रहे जितेंद्र, 200 से अधिक फिल्मों में किया काम