हेड ओवर हील्स नाम का कोरियन शो जिसकी रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था 23 जून 2025 को यह इंतजार खत्म हो चुका है। लव रोमांस से भरपूर इस शो का पहला एपिसोड हम सब के बीच रिलीज कर दिया गया है। इंडिया में यह शो आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।
शो के पहले एपिसोड की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है, यह तस्वीरें इतनी ज्यादा खास है कि अगर आपने इसका एपिसोड 1 मिस कर दिया है तो किसी भी हाल में आगे के एपिसोड मिस नहीं करेंगे। एक बहुत इंटरेस्टिंग कहानी के साथ शो को बनाया गया है,
जिसमें एक ऐसे लड़के के साथ कहानी आगे बढ़ती है जो जन्म से ही बदकिस्मती का सामना कर रहा है और बहुत जल्द उसके जीवन के सभी दिन खत्म होने वाले हैं लेकिन तभी उसकी लाइफ में एक ऐसे शख्स की एंट्री होती है जो किस्मत से लड़कर उसे मौत के मुंह से वापस लाएगी।

कैसी रही एपिसोड 1 की शुरुआत
अपने पहले प्यार बे ग्योन को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की शुरुआत करते हुए शो की मुख्य कलाकार Park Seong आग के एक गोदाम मे कूद पड़ती है।हाल ही में कुछ तस्वीरें जारी की गई है जिसमें Park seong आज के भूत का सामना करते हुए अपने प्यार को बचाने के लिए आज से गिरे हुए एक गोदाम में कूद पड़ती है।
पार्क से ओम के चेहरे पर चौका देने वाला भाव है जो निश्चित रूप से किसी भूत से डरने का भाव नहीं हो सकता है और park seong यही चौंकाने वाला चेहरा दर्शकों के इंटरेस्ट को और ज्यादा बिल्ड अप करता है यह जानने के लिए कि आखिर आगे ऐसा क्या देखने को मिलेगा।
वही बात करें अगर दूसरी तस्वीर की तो उसमें आपको park seong के साथ बे ग्योन की दादी मां देखने को मिलेगी जो भले ही अपनी पहली मुलाकात में है लेकिन बे ग्योन को बचाने की हर कोशिश को आजमाने पर बहुत ही सीरियस टॉपिक पर बात करती हुई नजर आ रही है।
जिस तरह की मुस्कान बे ग्योन की दादी के चेहरे पर है उससे यह साफ प्रतीत होता है कि वह बहुत ही उम्मीद के साथ park seong के पास आयी है। अगर प्रोडक्शन टीम की रिपोर्ट्स की माने तो एपिसोड 2 की कहानी आगे और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाली है,
जिसमें बे ग्योन को बचाने के लिए park seong के द्वारा किये गए अटूट प्रयास देखने को मिलेंगे जो दर्शकों को और ज्यादा उत्सुकता से भर देंगे। उसके साथ ही कहानी में ट्विस्ट यह होंगे कि एक तरफ park seong अपनी हर कोशिश करेगी दूसरी तरफ बे ग्योन की बुरी किस्मत अपनी हर कोशिश करेगी उसे हराने के लिए।
अगला एपिसोड आपको 24 जून 2025 को देखने को मिल जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
सिद्धांत चतुर्वेदी वायरल वीडियो, मां के साथ चंपी ने जीता फैंस का दिल।