Katrina Kaif Sangam Snan Video:आजकल जहां विकी कौशल अपनी फिल्म ‘छावा‘ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी कैटरीना कैफ का संगम में स्नान करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, दरअसल कुछ दिन पहले कैटरीना कैफ अपनी सासू मां के साथ महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंची इसी दौरान दो लड़कों ने उनका वीडियो बना लिया जिसे देखकर फैंस भड़क उठे और साथ ही रवीना टंडन का भी गुस्सा फूटा।
महाकुम्भ मे पहुंची थीं एक्ट्रेस:
आज कल महा कुम्भ मे करोड़ो की भीड़ जा रहीं है इन्हीं मे शामिल है बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी जो संगम मे स्नान करने पहुंचे जिसमे अनुपम खेर, राज कुमार राव, रवीना टंडन, राशा थदानी, अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ भी शामिल है। बीते दिनों कैटरीना जब महाकुम्भ पहुंच कर संगम मे स्नान कर रहीं थीं तभी दो लड़को ने उनका वीडियो बना लिया जिसमे उन मे से एक लड़का कहता है की “यह मै हु, यह मेरा भाई है और यह कैटरीना कैफ है”
Katrina Kaif enjoying her Ghar wapsi!
— North East West South (@prawasitv) February 24, 2025
After Kumbh Snan she participated in Kirtan!#KatrinaKaif #Chhaava #VickyKaushal #MahaKumbh2025 #oncein144years #prayagraj pic.twitter.com/E6vxcJKzsV
यह कहकर वह कैटरीना की तरफ कैमरा कर देता है उसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल होने लगा पर इस विडिओ को देख कर फैन्स बहुत निंदा कर रहे है कुछ ने लिखा “यह कितना बुरा है लोग इतने बेशर्म कैसे है”,”पाप धोने गाये है की करने”,”यही कारण है की वीआईपी कल्चर ज़रूरी है” और इस तरह से काफ़ी कमैंट्स क़े साथ वीडियो बनाने वालो की निंदा की जा रहीं है।
रवीना टंडन का भी फूटा गुस्सा:
इस वीडियो को देख कर रवीना टंडन ने भी नराज़गी जताई उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट करके कहा की “यह घृणित है, इस तरह के लोग उस पल को खराब कर देते हैं जो शांतिपूर्ण और सार्थक होना चाहिए”।
जिस समय कैटरीना कैफ महाकुम्भ गई थीं इसी समय रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थदानी क़े साथ संगम मे डुबकी लगाने गई थीं दोनों की वहां पर मुलाक़ात भी हुई और अब रवीना ने इस वीडियो पर नराज़गी जताई।
स्वामी चिदानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद:
प्रयागराज जाने क़े बाद कैटरीना की काफ़ी फोटो सोशल मीडिया पर आई थीं इसी क़े साथ वह स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेने पहुंची और एक फोटो मे कैटरीना और उनकी सास वीणा कौशल स्वामी जी क़े साथ फोटो खिचवाती नज़र आई। उन्होंने बताया की उन्हें वहां जा कर बहुत अच्छा लगा , वह संगम मे स्नान करके काफ़ी खुश है।