कार्तिक आर्यन का नया दमदार लुक आया सामने क्या आशिकी 3 की अफवाह होगी सच साबित

Kartik Aryan Upcoming Movie First Look Update

Kartik Aryan Upcoming Movie First Look Update:काफ़ी समय से कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर अनुराग बासु को लेकर एक नए प्रोजेक्ट की चर्चा चल रहीं थी, हाल ही मे कार्तिक आर्यन की नई फ़िल्म का फर्स्ट लुक दिखाया गया है जिसके बाद दर्शकों मे यह अंदाज़े लगाए जा रहे की यह आशिकी 3 फ़िल्म होने वाली है जाने कैसा है फ़िल्म का फर्स्ट लुक

कार्तिक आर्यन और श्री लीला की जोड़ी

इस एक मिनट के फर्स्ट लुक मे आपको कार्तिक आर्यन का एक नया लुक देखने को मिलेगा जिसमे बिखरे बाल लम्बी दाढ़ी मे गिटार पकड़े कार्तिक एक अलग ही वाइब दे रहे है और यहीं नहीं इस फ़िल्म मे नज़र आएंगी साउथ एक्ट्रेस श्री लीला जिन्होंने पुष्पा2 फ़िल्म के

‘किस किस किस्सीका’ गाने से एक्टिंग के जलवे बिखेरे थे, हालांकि वह कई साउथ फिल्मो मे नज़र आ चुकी है और अब कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है, यह नई जोड़ी को देख दर्शक शॉक्ड मे है क्यूंकि इससे पहले कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी की चर्चाये हो रहीं थी और श्री लीला की एंट्री से मेकर्स ने दर्शकों को सरप्राइज कर दिया है।

KARTIK

CREDIT YOUTUBE

म्यूजिक और प्यार का कॉम्बिनेशन

क्या यह है आशिकी 3

यह फिल्म म्यूजिक और प्यार का जबरदस्त कांबिनेशन लेकर आ रही है, क्यूंकि जिस तरह से फर्स्ट लुक मे कार्तिक आर्यन स्टेज पर गिटार पकडे हुए गाना गा रहे है इससे साफ नज़र आ रहा है की फ़िल्म मे म्यूजिक और प्यार का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन होगा इससे पहले इस तरह की फिल्मे आशिकी 2,रॉकस्टार आ चुकी है जिन्होंने सिनेमाघरो मे धूम मचा दी थी, इस फ़िल्म मे भूषण कुमार का म्यूजिक जान डालने का काम करेगा।

फर्स्ट लुक मे ‘तू मेरी जिंदगी है’ गाना गाते कार्तिक आर्यन को देख ऐसा लग रहा है की यह फ़िल्म आशिकी 3 होने वाली है जिसका दर्शकों को काफ़ी समय से इंतज़ार था हालांकि मेकर्स ने अभी फ़िल्म का नाम अनाउंस नहीं किया है।

Kartik Aryan Upcoming Movie First Look Update

PIC CREDIRT INSTAGRAM

दिवाली धमाका

कार्तिक आर्यन एक बार फिर दिवाली धमाका लेकर आ रहे हैं इससे पहले साल 2024 मे दिवाली के मौके पर कार्तिक ‘भूल भुलाय्या 3’ मे नज़र आये थे इस फ़िल्म ने 421.22 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और अब कार्तिक की इस आने वाली फ़िल्म के फर्स्ट लुक मे भी मेकर्स ने बता दिया है

की यह फ़िल्म 2025 मे दिवाली के मौके पर धमाका करने आ रहीं है फ़िल्म के फर्स्ट लुक से लग रहा है इस बार कार्तिक आर्यन पिछली दिवाली से ज़ादा कलेक्शन बटोर सकते है।

READ MORE

क्या आपको भी इंतज़ार है साल की आने वाली सबसे बड़ी एक्शन फैंटेसी फ़िल्म का, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

विक्की कौशल की फ़िल्म छावा जाने कब आ रहीं है ओटीटी पर

14 मार्च से रिलीज़ होगी रेखाचित्रम सोनी लिव पर

Authors

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment