सुपरस्टार कार्तिक आर्यन, जिनकी आगामी फिल्म अनटाइटल्ड आशिक 3 का कार्तिक के सभी फैन को बेसब्री से इंतजार है कार्तिक आर्यन को उनकी दो फिल्मों की वजह से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कार्तिक आर्यन ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट के जरिए दी जहां कार्तिक ने अपने इस पोस्ट में कुछ फोटो भी साझा कीं जिसमें वह दो अवार्ड थामे दिखाई दे रहे हैं। समझ रहे हो ना मुझे दो अवार्ड से सम्मानित किया गया है,
एक बेस्ट क्रिटिक्स अवार्ड दूसरा बेस्ट एक्टर का अवार्ड। कार्तिक को भूल भुलैया 3 के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड और चंदू चैंपियन के लिए बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर लीड रोल के लिए दिया गया। यह जी सिने अवार्ड की ओर से दिया गया था। कार्तिक आर्यन ने जी सिने अवार्ड के शो में परफॉर्म किया और अपने ही गाने पर डांस करते हुए अनन्या पांडे के साथ स्टेज साझा करते दिखाई दिए।
कार्तिक आर्यन की वो फिल्में जिनके लिए इन्हें दो अवार्ड मिले
चंदू चैंपियन
यह कबीर खान द्वारा निर्देशित स्पोर्ट बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म थी, जो 2024 में रिलीज की गई थी। कहानी थी पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की। मुरलीकांत पेटकर ने कुश्ती बॉक्सिंग स्विमिंग जैसे स्पोर्ट्स में भाग लिया था।
यहां उनकी निजी जिंदगी की स्ट्रगल को पेश किया गया। मुरलीकांत को 9 गोलियां लगने के बाद भी इन्होंने अपने हौसले और आत्मविश्वास से पैरा ओलंपिक के लिए तैयारी करते रहे। जिस तरह से मुरलीकांत पेटकर का किरदार कार्तिक आर्यन ने निभाया, वह काफी शानदार था। इसी शानदार अभिनय के लिए कार्तिक को बेस्ट क्रिटिक्स लीड अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।

भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3, सिंघम 3 के साथ आई थी और लोगों का यह मानना था कि भूल भुलैया 3, सिंघम 3 को पछाड़ नहीं पाएगी पर हुआ इसका विपरीत। भूल भुलैया 3 का बजट कम था, जबकि सिंघम 3 का बजट बहुत ज्यादा था।
भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करके खुद को एक हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल किया। अपनी पिछली दो फिल्मों की तरह ही भूल भुलैया 3 भी हॉरर प्लस कॉमेडी के साथ रिलीज की गई। भूल भुलैया 3 के रूह बाबा यानी कि कार्तिक आर्यन को उनके किरदार की बदौलत बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।
READ MORE











