सूत्रों के मुताबिक जल्द ही “कार्तिक आर्यन” की नई फिल्म रिलीज होने वाली है,जिसका प्रमोशन करते हुए वह पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो में नजर आए थे,जिसमें कार्तिक फाइट करते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले लोगों को लगा कि वह सच में झगड़ा कर रहे हैं,बाद में ये साफ हो गया कि वह वायरल वीडियो सिर्फ एक प्रमोशनल स्टंट था।
लेकिन फिलहाल अभी कार्तिक की इस आने वाली फिल्म का नाम सीक्रेट ही रखा गया है। लेकिन अब बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर “करण जौहर” के साथ उनकी आने वाली नई फिल्म “Naagzillaa” के नाम का कन्फर्मेशन मिल चुका है। जोकी नागजिला होगा और इसमें कार्तिक आर्यन अलौकिक शक्तियों वाला रोल निभाएंगे जो की सांपों से जुड़ा हुआ होगा।
हालांकि फिलहाल करण ने Naagzillaa की स्टोरी का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कार्तिक,पूरी तरह से अलग रोल में नजर आएंगे, जिसे सुनकर उनके फैंस के बीच काफी उत्साह बढ़ गया है।

कब शुरू होगी Naagzillaa की शूटिंग:
करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया है जिसे करने के लिए कार्तिक ने हामी भी भर दिया अब नागज़ीला को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भेज दिया जाएगा और जल्दी इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी और पिंक विला के अनुमान अनुसार नागज़ीला साल 2026 में देखने को मिल सकती है
क्योंकि उनकी आगामी फिल्म जिसे सोर्स द्वारा आशिकी 3 बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग खत्म करने के बाद अब कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की आने वाली नई फिल्म के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं और अनुराग की इस फिल्म की शूटिंग जैसे ही खत्म होगी उसके तुरंत बाद ही कार्तिक आर्यन, करण जौहर के साथ उनके प्रोजेक्ट Naagzillaa पर काम करना शुरू कर देंगे।
Naagzillaa की पहली झलक कब देखने को मिलेगी?
फिलहाल कार्तिक की इस फिल्म को लेकर सोर्सेस से कंफर्म खबर निकलकर सामने आई है,जिसके अंतर्गत जल्द ही करण जौहर अपनी इस आने वाली नई फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च कर देंगे। फिल्म को खास तौर पर हॉलीवुड में क्रिएचर कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्मों वाली कहानी पर बुना जाएगा। जिसमें कार्तिक आर्यन स्नेक मैन जैसे किरदार में भी नजर आ सकते हैं। हालांकि कहानी की पूरी तरह से पुष्टि तो तभी की जा सकेगी जब इसे ऑफीशियली रिलीज कर दिया जाएगा।
करण जौहर और कार्तिक आर्यन की जोड़ी:
करण की आने वाली फिल्म Naagzillaa के अलावा भी कार्तिक के साथ एक अन्य फिल्म “तू मेरी मैं तेरा” में भी काम कर चुके हैं,जिसे 2026 मैं रिलीज किया जाएगा। और पिंक विला के अनुसार इस फिल्म को करने के लिए कार्तिक ने काफी हैवी चार्ज लिया हैं। अब देखने वाली बात होगी कि तू मेरी मैं तेरा और नागज़िला जैसी फिल्मों में करण जौहर का डायरेक्शन और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग मिलकर क्या कमाल दिखा पाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
जाने ऋतिक रोशन के लिए अब तक का सबसे ‘टफ’ रोल, हस हस के लोट पोट हो जायेगे