Kartik Aaryan Waves summit 2025: वेव्स समिट 2025 में कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर आकर अतिथियों का स्वागत किया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।कार्तिक ने यह स्वीकार किया कि वह पहली बार नरेंद्र मोदी के सामने कुछ बोल रहे है इसलिए उनकी दिल की धड़कने काफी तेज हो गई है।
कार्तिक हुए नर्वस:
बॉलीवुड के उभरते सितारे लाखों दिलों की जान कार्तिक आर्यन हाल ही में मुंबई में आयोजित वेव्स समिट 2025 में पहुंचे। कार्तिक को स्टेज पर आकर भाषण देना था। पर जब वह स्टेज पर आए तो पीएम नरेंद्र मोदी को देख उनकी दिल की धड़कने तेज हो गई।
उन्होंने स्टेज पर आकर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,देवेंद्र फडणवीस,एकनाथ शिंदे और अजीत पवार जी समित सभी अतिथियों का स्वागत किया। और फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुखातिब होते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी सॉरी मेरी दिल की धड़कनें आपके सामने बहुत तेज चल रही हैं,
क्योंकि मैं पहली बार आपके सामने कुछ बोल रहा हूं मैं यहां का डेकोरम मेंटेन करने की पूरी कोशिश करूंगा और अगर कुछ ऊंच नीच हो जाए तो उसके लिए पहले से ही माफी मांग लेता हूं”। कार्तिक के इस मजाकिया लहजे से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
वेव्स समिट 2025 क्या है:
1 मई से 4 मई 2025 तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स समिट 2025 (world audio visual and entertainment summit) का आयोजन हुआ।यह एक इंटरनेशनल शिखर सम्मेलन था जिसका उद्देश्य फिल्म और डिजिटल दुनिया को एक नए शिखर पर ले जाना है।
जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां जैसे शाहरुख खान , अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और हेमा मालिनी शामिल हुए साथ ही कुछ नए सितारे जैसे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी शामिल होंगे जो फिल्म और डिजिटल दुनिया पर महत्वपूर्ण चर्चा कर पाएंगे।इन्हीं में कार्तिक आर्यन भी शामिल थे जिन्होंने वेव्स समिट में अपना योगदान दिया।
कार्तिक की उपस्थिति:
कार्तिक आर्यन का यह पहला मौका था जब वह पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कुछ बोलने वाले थे, इसलिए वह इस मोमेंट पर थोड़ा सा नर्वस हो गए उन्होंने मजाकिया लहजे में ही सही पर नरेंद्र मोदी के सामने यह स्वीकार किया कि वह उनके सामने बोलते वक्त नर्वस हो रहे हैं,
और उनकी दिल की धड़कनें तेज हो गई है उनके इस अंदाज ने सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी ।कार्तिक जहां लाखों दिलों पर राज करते है वहीं वेव्स समिट के दौरान भी उन्होंने अपनी सच्चाई और विनम्रता से अतिथियों का दिल जीत लिया।
READ MORE
Kajal Raghvani Ka Viral Video: लईका ना चाही Defender वाला, भोजपुरी गाने की धूम।
Vicky kaushal birthday 2025: छावा के बाद विकी कौशल करेंगे इन दो फिल्मों से सिनेमाघरों में तांडव
आमिर खान और राजकुमार हिरानी दोबारा से देंगे ब्लॉकबस्टर, इस इंसान की बनेगी बायोग्राफी
Hit 3 Review hindi:मारको और किल का इंडिया की मोस्ट वाईलेंट फ़िल्म होने का टूटेगा रिकॉर्ड