Kartik Aaryan Aashiq 3: अनुराग बसु ने कन्फर्म किया कि आशिकी 3 अनटाइटल्ड फिल्म का टीज़र वह आने वाले 30 दिनों के भीतर रिलीज़ कर देंगे जिसकी 70% शूटिंग को कम्प्लीट कर लिया गया है।
सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की आगामी फिल्म जिसे अभी फिलहाल आशिकी 3 के नाम से पुकारा जा रहा है, पर आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इसका नाम आशिकी 3 होगा या कुछ और। यह एक रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म होगी जिसे बर्फी जैसी फिल्म बनाने वाले अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोड्यूस कर रहे हैं टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार।
भूषण कुमार ने ही आशिकी 2 को प्रोड्यूस किया था। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को आशिकी 3 का टाइटल देने के लिए विशेष फिल्म्स प्रोडक्शन से बात की जा रही है या मामला अभी कोर्ट में है।

कब तक रिलीज़ होगी फिल्म?
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की यह अनटाइटल्ड फिल्म 2025 में दीपावली के अवसर पर रिलीज़ करने की योजना बनाई जा रही है। अनुराग बसु ने कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म की 70% शूटिंग कम्प्लीट की जा चुकी है और आने वाले 30 दिनों के अंदर ही इसका टीज़र लॉन्च कर दिया जाएगा। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जिस तरह से शूटिंग की क्लिप्स वायरल हो रही , उसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता फिल्म के प्रति बढ़ती दिखाई दे रही है।
कार्तिक आर्यन को जिस तरह से गिटार लिए कॉन्सर्ट करते हुए देखा गया इसे देख ऐसा लग रहा है कि कहानी में जबरदस्त शानदार गाने सुनने को मिलेंगे, जिन्हें अरिजीत सिंह के अलावा कुछ और सिंगर्स गाते दिखाई देंगे। फिल्म की हीरोइन श्रीलीला को पुष्पा 2 में देखा गया था। कुछ मीडिया सोर्स के मुताबिक, यह बताया जा रहा है कि तृप्ति डिमरी भी यहां कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई दे सकती हैं।
पर अभी इस बात की किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कार्तिक आर्यन की इस अनटाइटल्ड फिल्म का एक टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसमें कार्तिक गिटार लिए आशिकी फिल्म का गाना “तू मेरी ज़िंदगी है” गाते दिखाई दिए थे।

क्या होगा फिल्म में खास ?
कार्तिक की इस फिल्म के साथ आशिकी फिल्म का टैग होना ही इसे बड़ा बनाता है। हम सभी यह बात जानते हैं कि आशिकी फिल्म का एक बहुत बड़ा फैन बेस है जो 1990 से 2025 के बीच की जनरेशन का है। अगर इसका टाइटल आशिकी 3 होता है तब कार्तिक और श्रीलीला की इस फिल्म को किसी भी तरह के प्रमोशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही हिट होगी।
कहां की जा रही है शूटिंग ?
अनुराग बसु ने इस फिल्म की शूटिंग को 2024 में ही शुरू कर दिया था। सोर्स के अनुसार, कार्तिक और अनुराग की यह फिल्म सिक्किम-भूटान बॉर्डर पर की जा रही है। जिस तरह से अनुराग की बर्फी फिल्म की शूटिंग की गई थी उसी तरह कुछ लोकेशन्स पर कार्तिक की इस फिल्म को भी शूट किया गया। कहानी को छोटे-छोटे गांवों में प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखकर शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ स्क्रीन पर उतारने की योजना बनाई गई है।
Kartik Aaryan was recently spotted at Krome Studio in Bandra, looking dapper as ever! With the much-awaited Aashiqui 3 wrapping up its shoot, fans are eagerly waiting for updates.#KartikAaryan #Aashiqui3 #KromeStudio pic.twitter.com/cmR9kvFcQ6
— Hitflik (@HitFlik_) May 14, 2025
जहां पिछली आशिकी 1 और आशिकी 2 में राहुल रॉय और आदित्य रॉय कपूर देखने को मिले, वहीं अब कार्तिक आर्यन एक मज़बूत भूमिका में यहां दिखाई दे रहे हैं। कार्तिक की पिछली कुछ फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं, इसलिए कार्तिक की इस फिल्म से मेकर्स को बहुत ही उम्मीदें हैं।
READ MORE
Varun Dhawan: है जवानी तो इश्क़ होना है, कन्फर्म रिलीज़ डेट”
Overcompensating Review hindi:अमेरिकन पाई जैसी एक और वेब सीरीज, एडल्ट कंटेंट की भरमार के साथ