दायरा फिल्म में दिखेगी करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी

by Anam
Kareena kapoor upcoming movie daayra letest update

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने मेघना गुलजार से हाथ मिलाकर जंगली पिक्चर्स की दायरा में एंट्री दे दी है उनके साथ साउथ के दिग्गज कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म होने वाली है।दर्शक इस नई जोड़ी को एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित है।

करीना कपूर ने किया ऐलान:

करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस को अपनी आगामी फिल्म दायरा की सूचना दी उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “मैंने हमेशा कहा है कि मैं निर्देशक की अभिनेत्री हूं और इस बार मैं सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक के साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, हमारे पास शानदार प्रथ्वीराज सुकुमारन के साथ मेघना गुलज़ार हैं, जिनके काम की मैं बहुत प्रशंसा करतो हूं”।वह इस प्रोजेक्ट से काफी ज्यादा खुश और उत्साहित है साथ ही इस सूचना के बाद दर्शकों में भी उत्सुकता बढ़ गई है।

Kareena Kapoor Upcoming Movie Daayra Letest Update

करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी:

करीना कपूर बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रीयों में से एक है जिन्होंने 2024 में ‘सिंघम अगेन’ और 2025 में ‘द बकिंघम मर्डर’ जैसी फिल्में की है।और अब वह इस क्राइम ड्रामा फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार है। वह आमिर खान ,सलमान खान ,अजय देवगन,अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी है पर इस बार कुछ नया होने वाला है

दायरा में करीना कपूर के साथ साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।जिन्होंने एल2 एमपुरान,बड़े मियां छोटे मियां और अदूजीवितम जैसी कई फिल्में की और अब दायरा में एक नए किरदार के साथ दर्शकों के सामने आयेंगे।करीना और पृथ्वीराज सुकुमारन की ऑन स्क्रीन यह पहली फिल्म होगी।

मेघना गुलजार का निर्देशन:

इस फिल्म में मेघना गुलजार निर्देशन देंगी जिनकी अखरी फिल्म ‘सैम बहादुर’ थी जिसमें विकी कौशल नजर आते थे।दायरा मेघना के साथ यश और सीमा द्वारा सह लिखित फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम शुरू हो गया है।मेघना ने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है जो समाज और इसके संस्थानों के बारे में सोचने पर मजबूर करती है।

उन्होंने यह भी बताया कि जंगली पिक्चर्स के साथ काम करना क्रिएटिव होता है इससे पहले भी मेघना जंगली पिक्चर्स के साथ साल 2015 में ‘तलवार’ और साल 2018 में ‘राजी’ जैसी फिल्में कर चुकी है।

अब इस फिल्म को लेकर पूरी टीम मेहनत में लग गई है देखना यह है कि सिनेमाघर में आकर क्या फिल्म दर्शकों के दिल को छू पाएगी।बात करे रिलीज डेट की तो अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

गोविंदा अब अकेले? पत्नी बच्चो ने छोड़ा साथ ?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts