जैकी चैन कराटे किड: लेजेंड्स को चीन ने ठुकराया तो वही दुनिया ने अपनाया

Published: Tue Jun, 2025 6:25 AM IST
Karate Kid Legends Worldwide Box Office

Follow Us On

जैकी चेन और बेन वांग की फिल्म कराटे किड को सिनेमा में लगे हुए 12 दिन बीत चुके है। इसका बजट था 4.5 करोड़ डॉलर यानी के 375.75 करोड़ रूपये । बड़े बजट का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है फिल्म की शूटिंग जापान,न्यूयोर्क,कैनेडा,चाइना,इंडिया और अमेरिका में की गयी थी। अभी तक जैकी चेन की कराटे किड ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ड वाइड boxofficemojo के अनुसार 617.12 करोड़ रूपये का कारोबार किया है।

पिछले सात दिनों में भारत में sacnilk बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के अनुसार 8.72 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। चाइना की बात करे जहा की यह मूल फिल्म भी कहि जा सकती है, पिंक विला की रिपोर्ट के अनुसार कराटे किड का कलेक्शन चीन में निराशाजनक देखने में आया अपने पहले हफ्ते में इसने सिर्फ और सिर्फ यहाँ 500k USD भारतीय रूपये में अगर देखे तो यह बनता है 4.18 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया।

जबकि इसे चाइना से काफी आशा थी के यहाँ इसका क्लेक्शन अच्छा देखने को मिलेगा। ये वही चाइना है जहा रिलीज़ हुई अनिमे फिल्म नेज़ा 2 (Ne Zha 2) जिसका बजट था 668 करोड़ रूपये और इसने चाइना में 1600 करोड़ रूपये तो वही दुनिया भर में 1837 करोड़ की कमाई कर के सबसे ज़ादा कमाई करने वाली एनिमे फिल्म बनी।

अमेरिका के कलेक्शन पर अगर नज़र डाले तो यहां भी बहुत ज़ादा कलेक्शन होता नहीं दिखा कराटे किड ने यू एस बॉक्स ऑफिस पर दस दिनों में सिर्फ 295.59 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। कराटे किड: लेजेंड्स के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है हम यही आशा करते है के नेटफ्लिक्स पर इसे ज्यादा से ज्यादा व्यू मिले।

Karate Kid Legends Worldwide Box Office 2

क्या वजह रही चीन में निराशा जनक प्रदर्शन की ?

कराटे किड: लेजेंड्स के चीन में निराशा जनक प्रदर्शन का एक बड़ा कारण खराब प्रमोशन भी है उस तरह से चीन में इसका प्रमोशन किया गया, जैसे किसी इंटेरनेशनल फिल्म का प्रमोशन किया जाता है। दूसरी वजह चीन की जनता वहा की मिटटी सी जुडी हुई फिल्मे देखना ज्यादा पसंद करती है जिसमे चाइना का कल्चर और संस्कृति को दिखाया गया हो जैसे की नेज़ा 2, एनिमेटेड फिल्म,में दिखाया गया था और यही वजह रही नेज़ा 2, दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अनिमे फिल्म बनी। तीसरी वजह कम स्क्रीन का मिलना कराटे किड के साथ ही टॉम क्रूज़ की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग जैसी बड़ी फिल्मो ने सिनेमा घरो को घेर रक्खा था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

This Week Ott Releases:10 जून से 14 जून तक ओटीटी पर क्या होगा रिलीज़,यहाँ जानिए

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts