14 साल पहले सन 2010 में आई फिल्म ‘द कराटे किड’ जिसमें जैकी चैन ने मिस्टर हान की भूमिका निभाई थी। कहानी में वह ड्रे पार्कर नाम के बच्चे की मदद करते हैं। क्योंकि फिल्म में उन्हें मार्शल आर्ट्स में महारत हासिल थी।
इस फिल्म ने सिर्फ चीन और जापान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में दमदार कमाई का रिकॉर्ड स्थापित किया। फिर चाहे वह उस फिल्म की कहानी हो, या फिर जैकी चैन का वह मार्शल आर्ट्स कॉम्बिनेशन, फिल्म हर तरह से परफेक्ट थी।
तो अब इसके मेकर्स इस फ्रेंचाइजी को रीबूट करते हुए फिर से इसका एक नया भाग ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ लाने की तैयारी में हैं। जिसका पहला ट्रेलर 17 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है।
क्या होगी फिल्म की कहानी
फिल्म के मुख्य किरदार में मिस्टर हान ‘जैकी चैन’ के साथ-साथ ली फांग ‘बेन वांग’ भी नजर आते हैं। जो अपने मास्टर यानी मिस्टर हान का सपना पूरा करना चाहता है। जिसे पूरा करने के लिए मिस्टर हान, ली फांग का साथ देते हुए नजर आएंगे और अपना मार्शल आर्ट्स का ज्ञान उस पर लुटाएंगे।
फिल्म का ट्रेलर देखने पर यह भी अंदाजा लग रहा है, कि कहानी में हमें एक इंटरनेशनल लेवल का मार्शल आर्ट्स कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा, जिसे जीतने का मकसद ली के लिए सिर्फ पैसा नहीं बल्कि आत्मसम्मान है। जिसे पाने की जंग, फिल्म में देखने को मिलेगी।
क्या है रिलीज डेट
जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर को न्यू ईयर से ठीक पहले रिलीज किया गया है, तो आपको समझ जाना चाहिए। अभी इसे नहीं रिलीज किया जाएगा। जी हां सही सुना आपने जैकी चैन की इस मच अवेटेड फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को करना होगा थोड़ा इंतजार। क्योंकि फिल्म को 30 मई 2025 में रिलीज किया जाएगा।
फ्रेंचाइजी की नई कड़ी में क्या होगा खास
इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म तकरीबन 15 साल पहले आई थी। जिसमें उस समय के हिसाब से कहानी को सेट किया गया था। पर अब क्योंकि समय बदल चुका है। जिसे देखते हुए इसके मेकर्स ने भी कहानी में नयापन लाने की कोशिश की है। जिसमें इस बार सिर्फ मार्शल आर्ट्स ही नहीं, बल्कि आत्मसम्मान की लड़ाई भी देखने को मिलेगी।
READ MORE