जैकी चैन की आत्मसम्मान की लड़ाई 15 साल बाद लौट रही है कराटे किड फ्रेंचाइजी

Karate Kid Legends trailer breakdown in hindi

Karate Kid Legends trailer breakdown in hindi:14 साल पहले सन 2010 में आई फिल्म ‘द कराटे किड’ जिसमें जैकी चैन ने मिस्टर हॉन की भूमिका निभाई थी। कहानी में वह ड्रे पारकर नाम के बच्चे की मदद करते हैं। क्योंकि फिल्म में उन्हें कराटे फील्ड में महारथ हासिल थी।

इस फिल्म ने सिर्फ चीन और जापान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में दमदार कमाई का रिकॉर्ड स्थापित किया। फिर चाहे वह उस फिल्म की कहानी हो,या फिर जैकी चैन का वह कराटे कांबिनेशन,फिल्म हर तरह से परफेक्ट थी।

तो अब इसके मेकर्स इस फ्रेंचाइजी को रीबूट करते हुए फिर से इसका एक नया भाग ‘कराटे किड् लीजेंड्स ‘ लाने की तैयारी में हैं। जिसका पहला ट्रेलर 17 दिसंबर के दिन रिलीज कर दिया गया है।

क्या होगी फिल्म की कहानी-

फिल्म के मुख्य किरदार में मिस्टर हॉन ‘जैकी चैन’ के साथ-साथ ली फांग ‘बेन वांग’ भी नजर आते हैं। जो अपने मास्टर यानी मास्टर मियाकी का सपना पूरा करना चाहता है। जिसे पूरा करने के लिए मिस्टर हॉन, ली फांग का साथ देते हुए नजर आएंगे और अपना कराटे का ज्ञान उस पर लुटाएंगे।

फिल्म का ट्रेलर देखने पर यह भी अंदाजा लग रहा है, कि कहानी में हमे एक इंटरनेशनल लेवल का कराटे कंपटीशन देखने को मिलेगा, जिसे जीतने का मकसद ली के लिए सिर्फ पैसा नहीं बल्कि आत्मसम्मान है। जिसे पाने की जंग, फिल्म में देखने को मिलेगी ।

क्या है रिलीज डेट-

जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर को न्यू ईयर से ठीक पहले रिलीज किया गया है, तो आपको समझ जाना चाहिए। अभी इसे नहीं रिलीज़ किया जाएगा। जी हां सही सुना आपने जैकी चैन की इस मच अवेटेड फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को करना होगा थोड़ा इंतेज़ार।क्योंकि फिल्म को 30 मई 2025 में रिलीज किया जाएगा।

फ्रेंचाइजी की नई कड़ी में क्या होगा खास –

इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म तकरीबन 15 साल पहले आई थी। जिसमें उस समय के हिसाब से कहानी को सेट किया गया था। पर अब क्योंकि समय बदल चुका है। जिसे देखते हुए इसके मेकर्स ने भी कहानी में नयापन लाने की कोशिश की है। जिसमें इस बार सिर्फ कराटे ही नहीं, बल्कि आत्मसम्मान की लड़ाई भी देखने को मिलेगी।

READ MORE

ऑफिस अफेयर करने वालों के लिए अमेज़न मिनीटीवी की मुफ्त पेशकश

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment