हाल ही में करण जौहर की एक तस्वीर खूब वायरल हुई जिसमें वह पहले से काफी ज्यादा दुबले पतले दिखाई दिए। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा अब करण ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। बॉलीवुड सिलेब्स खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज,वर्कआउट और डाइट रूटीन पर खास ध्यान देते है। ताकि वह फिट दिखे उन्हीं में से एक है निर्देशक करण जौहर जों अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते है। हाल ही में करण जौहर की एक फोटो जमकर वायरल हो रही थी जिसमें वह बेहद दुबले नज़र आ रहे थे इस फोटो पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और अब करण ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी।
फोटो को देख हैरान हुए लोग:
करण जौहर अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते है। पर इस बार वह अपनी एक फोटो से सुर्खियों में आ गए है। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के साथ दिखाई दे रहे थे। इस फोटो में करण पहले से काफी पतले लग रहे है जिसे देख कर उन्हें लोग हैरान है कि आखिर करण को हुआ क्या है। किसी ने उन्हें बीमार बताया तो किसी ने कहा बूढ़े हो गए है।
My god!!! I'm screaming🗣️🗣️ They are literally drilling into the ground. Ufff yaaarr🫦❤️🔥#DeepikaPadukone #RanveerSingh #DeepVeer #KoffeeWithKaran8 pic.twitter.com/YYWBrAzpG6
— DeepVeer TR🤰👨🍼 (@deepveergoals) October 22, 2023
करण ने तोड़ी चुप्पी:
हाल ही में करण जौहर अपनी आने वाली फिल्म धड़क 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी वायरल फोटो पर भी बात की। उन्होंने कहा कि “कल मैं इंटरनेट पर पढ़ रहा था लोगो ने मुझे तो मार ही डाला”। साथ ही उन्होंने बताया कि लोग उनके बारे में कह रहे है कि उन्हें क्या हो गया करण जौहर कौनसी बीमारी पाल रहे है इस पर करण ने जवाब देते हुए बताया कि उनकी हेल्थ बिल्कुल सही है और वह बहुत खुश है और काफी हल्का पन महसूस कर रहे है।
साथ ही उन्होंने बताया कि “वजन कम होने के पीछे एक वजह है कि मैने अपने जीवन में सेहत बदलने के लिए कई अच्छी आदतें अपनाई है”।
करण ने कहा वह उन नेटिज़ंस को बताना चाहता है जो ऐसी बातें कर रहे है कि वह अपने बच्चों के लिए जीना चाहते है और उनके अंदर कई कहानियां बाकी है जिसे वह दर्शकों के बीच लाएंगे।
READ MORE
सुपरमैन पहले दिन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,Superman First Day Worldwide Box Office Collection
Malik First Day Box Office Collection:राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर मालिक ने पहले दिन कमाए इतने करोड़