Kapil Sharma New Netflix Show Off Air After 2 Months:

Kapil Sharma New Netflix Show Off Air After 2 Months

शिप की वजह से नेटफिलिक्स को बंद करना पड़ रहा है। इस शो की शुरुवात 30 मार्च 2024 को हुई थी अब शो ने आपने हसी मज़ाक वाले अंदाज़ से दर्शको का मनोरंजन करना शुरू ही किया था पर तभी अर्चना पूरन सिंह ने ये खबर दी के ये शो बंद होने वाला है।

कपिल शर्मा के नए शो को इस बार किसी टीवी चैनल पर नहीं बल्कि नेटफिलिक्स के स्ट्रीमिंग प्लेटफ़र्म पर शुरू किया गया था। इस बार शो में कपिल के पुराने साथियो के साथ-साथ सुनील ग्रोवर भी दिखाई दे रहे थे। लगभग ६ साल बाद ही कपिल और सुनील एक साथ टीवी पर दिखाई दिए थे। ऐसा नहीं है के लोगो को शो पसंद नहीं आया लोगो को ये शो खूब पसंद भी आरहा था।

भारत के साथ-साथ ये शो दुनिया में सबसे ज़ादा देखा जाने वाला शो बनकर उभरा और दुनिया के सभी लोगो ने इस शो को पसंद भी किया। इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार ही हुआ है के कोई चलता हुआ शो अचानक से यू बंद कर दिया गया। कपिल के शो को उनके रियल दर्शक इस बार नहीं देख पा रहे थे जिनके पास नेटफिलिक्स का सबस्क्रिप्शन था वो तो आसानी से ये शो देख पा रहे थे पर जो लोग सबसे ज़ादा इस शो को देखा करते है वो इस बार इस शो से कनेक्ट न हो सके।

इस बार शो में सुमोना का न होना भी कही न कही इस शो को इफेक्ट किया क्युकी लोग हमेशा से कपिल और सुमोना की नोकझोक को सुना करते थे और इंजॉय भी किया करते थे पर इस बार सुमोना का न होना कपिल के शो पर बुरा प्रभाव लेकर आया। साथ ही चन्दन प्रभाकर की कमी दर्शको को लगी कपिल ने इस बार कुछ भी नया नहीं दिखाया वही घिसी पिसी कॉमेडी इस बार भी हमें दिखाई दी।

ऐसा समझ ले के द ग्रेट इंडियन कपिल शो इस बार लोगो की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया इस शो से जितनी उम्मीद थी ये शो उतना नहीं करता दिखा।


इस बार शो सिर्फ दो महीने में ही बंद कर दिया गया ऐसा पहली बार हुआ है कपिल के शो के साथ अब ये शो क्यों बंद किया गया इसके बारे में तो आगे चलकर हमें मेकर ही बताएँगे फ़िलहाल अभी कुछ भी इस बारे में निकल कर नहीं आरहा है।

The Killer Review hindi

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush