The Killer Review hindi

The Killer Review hindi

The Killer Review hindi:द किलर आपको सोनी लिव के प्लेटफार्म पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी अगर बात की जाए इस फिल्म की डबिंग की तो वो काफी अच्छी है मतलब के डबिंग की कुवालिटी बहुत अच्छी है। फिल्म की अगर टाइमिंग की बात की जाये तो इस फिल्म की अवधि सिर्फ और सिर्फ डेढ़ घंटे की है। इस फिल्म को आपको बहुत अधिक टाइम नहीं देना है। ये फिल्म आप फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देख सकते है फिल्म में आपको ब्रुटेलिटी के साथ बोल्ड सीन और गालिया भी देखने को मिलती है इसलिए इस फिल्म से बच्चो को दूर ही रक्खे।

अगर आपने हॉलीवुड फिल्म जॉन विग नाम की फिल्म देखी है और आपको जॉन विग नाम की फिल्म अच्छी लगी होगी तो ये फिल्म भी आपको अच्छी ही लगने वाली है। फिल्म की कहानी बहुत आसान है जो की एक रिटार्यड मॉर्शल के करेक्टर पर बेस होती है। जिसकी बीवी कही घूमने जाती है अपने एक दोस्त के साथ।
वो अपने दोस्त की बेटी को अपने पति के घर पर छोड़ देती है और कहती है जब तक हम घूम कर न आए तब तक आप इस लड़की का ख्याल रखना।

पर बाद में जब वो लड़की उसके पति के साथ रहने लगती है तब कुछ अलग तरह की मुश्किलों की शुरवात होने लगती है। शहर में एक ग्रुप है जो लड़कियों को उठा रहा है किडनैपिंग कर रहा होता है और साथ ही साथ कुछ अजीब तरह के मर्डर भी होने लग जाते है। अब इन सब चीज़ो का हीरो कैसे पता लगाता है इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

अगर आप एक्शन फिल्मे देखने के शौक़ीन है तो ये फिल्म आपको बहुत अच्छी लगने वाली है पूरी फिल्म एक एक्शन है एक बार ये फिल्म देखी जाती है अगर आप इस की स्टोरी पर ज्यादा धयान न दे तो क्युके हर कुछ समय में आपको फिल्म में एक्शन देखने को मिलता है।
एक्शन भी अलग तरह के ब्रुटलटि से भरे हुए देखने को मिलते है। एक्शन की अगर कोरियोग्राफी की बात की जाए तो वो भी बढ़िया ढंग से की गयी है। जिसको देख कर आपको मज़ा आने वाला है।

फिल्म को बहुत तेज़ी के साथ आगे ढ़ाया गया है फिल्म की अगर स्टोरी की बात की जाये तो ये एक एवरेज फिल्म के जैसी ही लगती है। फिल्म की कहानी सिंपल है हीरो के बारे में कुछ भी नहीं दिखाया गया है के वो कहा से आया है उसके पास्ट की हस्ट्री क्या है वो अपने पास्ट में क्या करता था। फिल्म में किसी भी प्रकार के कोई भी ट्विस्ट और टर्म देखने को नहीं मिलते है।

फिल्म की कहानी एक दम सिंपल तरीके से हमारे सामने प्रस्तुत की गयी है अगर अापने जॉन विग फिल्म देखि है तो ये फिल्म देखते समय आपको उसकी बहुत याद आएगी। जॉन विग की स्टोरी को चुरा कर ये पूरी फिल्म को बना दिया गया है। यहाँ तक के फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक भी जॉन विक से ही इंस्पायर है।पर फिल्म के एक्शन आपको कही से भी बोर नहीं करेंगे मज़ा आता है देखने में अगर आपने जॉन विक जैसी फिल्म पहले देख रक्खी है तो ये फिल्म आपको कही से भी सरप्राइस नहीं करेगी।

Arcadian Movie Review

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment