ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत 2022 की कन्नड़ फिल्म “कांतारा” ने न केवल कर्नाटक में, बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी अपनी अनूठी कहानी, शानदार अभिनय और भूत कोला की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ दर्शकों का दिल जीता था।
इस फिल्म ने लगभग 16 करोड़ के बजट में बनकर विश्व स्तर पर 400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, जिसमें हिंदी संस्करण ने अकेले 84.77 करोड़ का कलेक्शन किया। इस अपार सफलता के बाद, “कांतारा चैप्टर 1” के रूप में इसका प्रीक्वल बनाया जा रहा है,न कि सीक्वल, जैसा कि शुरुआत में अफवाहें थीं।
कांतारा 2 अपडेट:
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कांतारा ने कुल मिलाकर 400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। अब तीन साल के अंतराल के बाद फिल्म की अगली कड़ी, यानी “कांतारा चैप्टर 1” की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह फिल्म कांतारा फ्रेंचाइजी का प्रीक्वल होगी,
जिसमें इस बार जयराम, किशोर, जय सूर्या, और जिशु सेन गुप्ता जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण KGF और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके “होम्बले फिल्म्स” द्वारा किया जा रहा है।
कांतारा 2 रिलीज डेट:
कांतारा की अपार सफलता के बाद, इसके प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थीं। इन अफवाहों को सत्य साबित करते हुए होम्बले फिल्म्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है कि “कांतारा चैप्टर 1”
2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हालांकि फिल्म की रिलीज में कुछ देरी हुई है,लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने पुष्टि की है कि यह अक्टूबर 2025 में रिलीज हो जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kesari Veer Review Hindi: अच्छा सब्जेक्ट पर निराश करती फिल्म।