सोनीलिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कनखजुरा नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की गई है वैसे तो यह सीरीज 30 मई को रिलीज होनी थी लेकिन सोनी लिव पर इसे एक दिन पहले ही 29 मई 2025 को रिलीज कर दिया गया है।जिसमें टोटल 8 एपिसोड है। एपिसोड इन लेंथ लगभग 30 से 45 मिनट के आसपास की है। शुरुआत के सभी एपिसोड 30 से 35 मिनट के हैं बाकी लास्ट का एपिसोड 44 मिनट का टाइम लेगा।
यह सीरीज उस कैटेगरी में आती है जिसे अगर आप मिस करते हैं तो आप वास्तव में एक अच्छा कंटेंट देखने से रह जायेंगे। एक फैमिली फ्रेंडली शो है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं कोई भी वल्गैरिटी आपको इसमें देखने को नहीं मिलेगी।
शो की कहानी साइकोलॉजिकल रिवेंज के साथ आगे बढ़ती है जिसमें मुख्य कलाकारों में आपको कई बेहतरीन एक्टर्स देखने को मिलेंगे जैसे मोहित रैना, रोशन मैथ्यू, व्योम व्यास, सारा जाने डिअस, त्रिनेत्र हार्डर, निनद कामत, महेश शेट्टी, उषा नदकरनी, कोरंगी विजयश्री आदि।
5 साल पुराने, इज़राईली शो पर आधारित शो:
शो की एंडिंग जिस तरह से रखी गई है इसका सीजन 2 आना पक्का है ओपन एंडिंग के साथ इसका अंत किया गया है। अगर आपने 2019 में आए एक इजरायली शो “मेगपाई” को देखा है तो यह तो आपको उसके लिए याद दिलाएगा जिसे टोटल 19 एपिसोड के साथ बनाया गया था और इसके दो सीजन रिलीज किए गए थे। जिस तरह से इस शो की एंडिंग की गई है इसका भी सीजन 2 पूरी तरह से कन्फर्म है। अपने टाइम का एक बेस्ट शो था जिसने आईएमडीबी पर 8.6 स्टार की रेटिंग हासिल की थी।
कनखजूरा स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत आशु नाम के कैरेक्टर के साथ होती है जो अपने किये गये अपराध की सजा काटकर 14 साल बाद जेल से वापस आता है। अब आसू अपने भाई मैक्स के साथ अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करता है लेकिन किसी भी हालत में दोनों भाइयों के बीच रिश्ता सुधरने का नाम नहीं लेता है दोनों के बीच मतभेद बढ़ता चला जाता है। इस सबके पीछे की वजह क्या है यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
क्यों देखना चाहिए यह शो?
शो की कहानी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है जिसमें क्राईम थ्रिलर से भरपूर कहानी दिखाई गई है। भले ही लंबा रनिंग टाइम है लेकिन कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज करके रखेगी। सभी कैरेक्टर्स ने बहुत अच्छा काम किया है और साथ ही मेकर्स का एग्जीक्यूशन भी काफी अच्छा है।
शो का प्लस पॉइंट:
ज्यादातर सीरीज में आपने देखा होगा शुरुआतके दो-तीन एपिसोड कहानी बिल्ड अप होने में ही टाइम ले लेते हैं लेकिन इसमें एकदम फ्लैट स्टोरी आगे बढ़ती है जो शुरुआत से आपको पूरी तरह से हुक कर लेगी। साथ ही यह एक फैमिली फ्रेंडली शो है जिसे आप फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते है जो आपको टीवी सीरियल वाली वाइब देगा।
निष्कर्ष:
एक ऐसी सीरीज जिसमें क्राईम थ्रिलर ड्रामा के साथ रिश्तो की इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी। अगर आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है,तो आप इस शो को एक बार ट्राई कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं। यह शो आपको सोनी लिव के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा हिंदी लैंग्वेज में। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे पांच में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







