बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना राणावत अपनी बेबाक पर्सनेलिटी के लिए जानी जाती है वह लगभग भारत में हो रहे सभी मुद्दों पर अपनी राय रखती है।हाल ही में उन्होंने सरकार द्वारा उठाया गया कदम ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन देते हुए अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर स्टोरी शेर की।चलिए जानते है इस बार कंगना ने क्या कहा।
ऑपरेशन सिंदूर पर कंगना का रिएक्शन:
कंगना राणावत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राय व्यक्त की।उन्होंने भारत द्वारा किए गए हमले का वीडियो शेयर किया और लिखा ‘उन्होंने कहा था मोदी को बता देना और मोदी ने उनको बता दिया #oprationsindur’ इसके अलावा उन्होंने भारतीय सेना के वीर जवानों की एक वीडियो शेयर करते हुए और भारत के तिरंगे के साथ लिखा ‘जो हमारी रक्षा करते हैं ईश्वर उनकी रक्षा करें’
‘हमारी सेनाओं की सुरक्षा और सफलता की कामना करती हूँ’।

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। इस घटना से पूरा देश गुस्से में था, सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की भी शुरुआत की गई जिसमें भारत सरकार द्वारा बदला लेते हुए पाकिस्तान और pok के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई।जिसको पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया।इस ऑपरेशन पर कई सेलेब्स और भारतीय जनता ने खुश हो कर रिएक्शन दिया उन्हीं में कंगना राणावत भी शामिल थी।
ऑपरेशन सिंदूर पर अन्य सेलेब्स का रिएक्शन:

कंगना रनौत के अलावा बॉलीवुड में और भी कई सेलेब्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन दिया। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने x अकाउंट पर ‘जय हिंद की सेवा भारत माता की जय’लिख कर भारत की तरफ से इस कदम की सराहना की,अक्षय कुमार ने अपने x अकाउंट पर ‘जय हिंद,जय महाकाल’ लिख कर खुशी व्यक्त की और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने सेना की कार्यवाही पर कहा यह पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।इनके अलावा और भी कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Amir khan:आमिर खान के पिता खुद प्रोड्यूसर होकर नहीं चाहते थे बेटा एक्टर बने।


