कंगना राणावत ने जावेद अख्तर से मांगी माफी 5 साल से चल रहा केस अब किया समझौता

by Anam
Kangana ranaut and javed akhtar case

बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर के साथ 5 साल से चल रहे मानहानि के केस में माफी मांग ली है,काफ़ी समय से चल रहे इस केस को कँगना ने जावेद अख्तर से माफ़ी मांग कर ख़त्म किया और दोनों मे सुलह हो गई।

आखिर क्या था पूरा मामला:

कँगना अपनी बेबाकी क़े लिए जानी जाती है पर इसी बेबाकी मे वह कभी कभी फस भी जाती है ऐसा ही कुछ उनके और जावेद अख्तर क़े बीच हुआ जब कँगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ कुछ ऐसी बाते बोली जिस पर उन्होंने कंगना क़े खिलाफ मान हानि का केस कर दिया दरअसल साल 2020 मे बॉलीवुड क़े टैलेंटेड अभिनेता सुशांत सिंघ राजपूत ने आत्महत्या कर ली थीं

उस समय अलग अलग बाते निकल कर सामने आ रहीं थीं उसी बीच कँगना ने सुशांत की मौत क़े दौरान कई सितारों क़े खिलाफ बयान दिए थे और उसमे जावेद अख्तर को भी शामिल कर लिया था जिस वजह से उन्होंने कँगना पर मानहानि का केस दर्ज कराया। पिछले 5 साल से यह केस चल रहा था अब कँगना बांद्रा कोर्ट मे पेश हुई और आपसी सहमति से समझौता कर लिया और अब एक्ट्रेस ने माफ़ी मांगकर केस को रफा दफा किया।

मै अपने सभी बयानों को वापस लेती हुँ:

5 साल से चल रहे इस केस मे कँगना कई बार कोर्ट मे हाजिर ही नहीं होती थीं इस बार उन्हें आखरी मौका दिया गया था जिस पर उन्होंने केस को सेटल करने क़े लिए जावेद अख्तर से माफ़ी मांगी और कहा की मै अपने सभी बयानों को पीछे लेती हुँ,भविष्य मे कभी ऐसा बयान नहीं दूंगी और उन्होंने यह भी कहा की मेरे बयानों से जावेद साहब को जो असुविधा हुई उसके लिए माफ़ी मांगती हुँ।

एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट की:

कँगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की जिसमे वह गुलाबी साड़ी पहने जावेद अख्तर क़े साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिचवा रहीं है। जिससे यह साफ ज़ाहिर हो रहा है की दोनों क़े बीच सुलह हो गई है साथ ही उन्होंने पोस्ट क़े ज़रिये बताया की 5 साल से चल रहे इस केस मे कँगना ने अब सुलह कर ली है, उन्होंने बताया की सुलह क़े दौरान जावेद जी काफ़ी दयालु रहे और उन्होंने मेरी अगली फ़िल्म मेबतौर निर्देशक गाने लिखने क़े लिए भी हामी भरी है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sabdham Movie Review: सबधाम का कप वाला सीन जो कपकपी ला दें

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment