तमिल लैंग्वेज में बनी एडवेंचर से भरपूर फिल्म, जिसे इनिशियली 4 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था, अब हिंदी डब के साथ जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है, जिसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी देखने को मिलेगी। कालवन नाम की इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको दो घंटा 22 मिनट का समय देना होगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं पीवी शंकर और इन्होंने लेखन के साथ कहानी लिखी है रमेश अय्यप्पन और राजेश कन्ना ने।
कालवन मूवी कास्ट टीम:
बात करें अगर मुख्य कलाकारों की, तो प्रसन्ना बालाचंद्रन, भरथीराजा, धीना आदि के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे, जैसे गनानासंबंदम, इवाना, जीवी प्रकाश कुमार, विनोथ मुन्ना आदि। सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की है, जिसकी वजह से यह एक बेस्ट फिल्म बनकर तैयार होती है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।
कालवन मूवी स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत दो चोरों के साथ होती है, जिनका नाम कैंबन राजू और सूरी है। यह दोनों जंगल के पास बसे एक गाँव में रह रहे होते हैं। क्योंकि इनका गाँव जंगल के करीब है, तो अक्सर ही जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है, जिसका शिकार होने के बाद कई लोगों की जान भी चली गई होती है। इस घटना के बाद सभी गाँव वालों में डर का माहौल बना होता है।
लेकिन यह दोनों अपना काम नहीं छोड़ते हैं और एक के बाद एक पूरे गाँव में कई चोरियाँ करते हैं। लेकिन आगे कहानी में आपको देखने को मिलेगा कि कैंबन राजू एक सरकारी नौकरी की तलाश में होता है, जिसे पाने के लिए उसे मोटी रिश्वत देनी होगी। इस रिश्वत का इंतजाम करने के लिए राजू एक प्लान बनाता है, जो उसके जीवन को पूरी तरह से बदल देता है। यह प्लान क्या होता है और कैसे राजू अपने ही प्लान में फंसता चला जाता है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म में मुख्य फीमेल कलाकार के तौर पर बालमणि देखने को मिलेंगी। किस तरह बालमणि और कैंबन राजू की लव स्टोरी दर्शकों के अट्रैक्शन का कारण बनती है और क्या कैंबन राजू को सरकारी नौकरी मिल पाएगी या नहीं, यह सब आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
थ्रिलर, सस्पेंस और एडवेंचर के साथ बनाई गई एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें कहानी शुरुआत से ही आपके इंटरेस्ट को इंगेज कर लेती है। कहानी जिस तरह से बिल्ड अप होती है, आप कहीं पर भी बोरिंग फील नहीं करेंगे। फर्स्ट हाफ स्टोरी बिल्ड अप होने में निकल जाता है, लेकिन सेकंड हाफ आपको पूरी तरह से सेटिस्फाई करता है। पेशेंस के साथ शुरुआत से आपको यह फिल्म देखनी होगी, इसके बाद सेकंड हाफ एक बेहतरीन क्लाइमेक्स प्रेजेंट करता है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और पेसिंग सब कुछ अच्छा है, जिसमें फैमिली फ्रेंडली कंटेंट को डाला गया है। यह फिल्म आप आराम से बैठकर फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं, जिसमें कोई भी न्यूड सीन या वल्गैरिटी देखने को नहीं मिलेगी।
निष्कर्ष:
अगर आपको एडवेंचर, कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर फिल्में देखना पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए है और साथ ही फिल्म में नेचर लवर के लिए भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। जिस तरह से जंगल के प्राकृतिक सीन को दिखाया गया है, आप पूरी तरह से मोहित हो जाएंगे। अच्छी हिंदी डबिंग के साथ यह फिल्म जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है, जिसे आप फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं। फिल्मी ट्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
ब्लैक रैबिट: जूड लॉ और जेसन बेटमैन की एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर