600 करोड़ के बजट में बनाई गई फिल्म कल्कि जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ का कलेक्शन किया है।बहुत से लोगों ने इस फिल्म को सिनेमा घर में मिस कर दिया है अब वो लोग इंतज़ार में हैं कि इस फिल्म को कब OTT पर रिलीज़ किया जाएगा और कब वो इस फिल्म को घर पर फैमिली के साथ देख कर इंजॉय कर सकते हैं। तो उन लोगों के लिए खुशखबरी है जिन्होंने इस फिल्म को मिस कर दिया था। हम अपने इस आर्टिकल में आपको कल्कि फिल्म का टाइम और डेट बताएंगे आइये जानते हैं कि किस दिन पर और किस टाइम पर ये फिल्म OTT पर रिलीज़ होने वाली है।
इस डेट में इतने बजे रिलीज़ होगी कल्कि OTT पर
अमेज़न प्राइम वीडियो
Kalki 2898 AD हमें OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलने वाली है वो OTT के धुरंधर प्लेटफॉर्म हैं नेटफ्लिक्स और अमेज़न। अमेज़न प्राइम पर कल्कि साउथ की लैंग्वेज में हमें देखने को मिलेगी जैसे कि कन्नड़,तमिल,तेलुगु,मलयालम तो साउथ की जनता कल्कि फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकती है।
अमेज़न प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म को 22 अगस्त को रात 12 बजे से स्ट्रीम कर सकते हैं। तो साउथ के दर्शक कल्कि को 22 अगस्त रात 12 बजे से स्ट्रीम कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स
बात की जाए अगर नेटफ्लिक्स की तो इनका नेशनल या इंटरनेशनल जैसा भी कंटेंट हो उसको नेटफ्लिक्स पर दिन के 12 बजे के बाद ही रिलीज़ करता है। तो जो नेटफ्लिक्स का टाइम हमारे सामने आया है वो है 22 अगस्त का, आप इस दिन पर दोपहर के 12 बजे के बाद कल्कि को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकेंगे। पर अभी जल्दी अगर नेटफ्लिक्स के कुछ इंडियन कंटेंट पर नज़र डालते हैं तो पता लगता है कि नेटफ्लिक्स ने अपने कुछ कंटेंट को रात के 12 बजे ही डाल दिया था। खास कर के वो फिल्में जिन फिल्मों के इनके पास OTT राइट्स थे। तो एक पॉसिबिलिटी ये भी बनी है कि शायद ऐसा भी हो सकता है कि ये फिल्म हमें 22 अगस्त को रात के 12 बजे ही हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाए।
तो आपको एक बार नेटफ्लिक्स पर रात के 12 बजे जाकर चेक करना है कि कहीं कल्कि रिलीज़ तो नहीं हो गई अगर नहीं आती है तो आपको दिन के 12 बजे से 1 के बीच देखने को मिल ही जाएगी।
कल्कि फिल्म रिव्यू
अगर कल्कि के रिव्यू की बात की जाए तो ज्यादा तर इसे लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही दिया था।हिंदी दर्शकों को प्रभास की परफॉर्मेंस से ज्यादा अमिताभ बच्चन की एक्टिंग पसंद आई थी। अब आपको फिल्म देख कर खुद डिसाइड करना है कि फिल्म में किसकी परफॉर्मेंस अच्छी है किसकी नहीं। कल्कि फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी ये है कि इस फिल्म को महाभारत से लिंक कर दिया गया है। अगर आपने महाभारत दूरदर्शन पर देखा है तो फिल्म का प्लॉट अच्छे से समझ आ जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Borderlands: एक्शन कॉमेडी एडवेंचर फिल्म, जिसकी 2015 में हुई घोषणा और 2024 मे रिलीज