Kala:कुत्ते के लिए शुरू हुआ हत्याओं का सिलसिला।

Kala movie review in hindi 2021

Kala movie review in hindi 2021:ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज करने का कॉन्सेप्ट हुआ पुराना। जी हां सही सुना आपने। डायरेक्टर रोहित वीएस लेकर आ रहे हैं अपनी फिल्म ‘काला’ सीधे यूट्यूब पर। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर डायरेक्ट यूट्यूब पर ही किया जाएगा। जोकी सुनने में काफी अलग लग रहा है।

क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो देखने का कोई टिकट नहीं लगता। सिर्फ एड के माध्यम से ही इस पर पैसे कमाए जा सकते हैं। हालांकि यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 मार्च 2021 में ही रिलीज की जा चुकी है।

फिल्म के मुख्य भूमिका में ‘ट्विनो थॉमस’ नज़र आ रहे हैं। जोकि साल 2021 में आई फिल्म मीनल मुरली और इसी साल आई फिल्म एआरएम में भी दिखाई दिए हैं। साथ ही नायिका के रूप में ‘दिव्या पिलई’ को भी लिया गया है जिन्हें आपने साल 2023 में आई फिल्म मंगलवारम में देखा होगा।

मूवी की स्टोरी-

फिल्म का ट्रेलर 16 दिसंबर रात 8 बजे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसे देखकर इसकी कहानी के बारे में ज्यादा अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

क्योंकि इस फिल्म के मेकर्स ने काफी बढ़िया दांव खेला है। जिसमें ट्रेलर को देखकर फिल्म की स्टोरी का कोई भी आंकलन ना लग सके। हालांकि से देखने पर कुछ बातों का फिर भी अंदाजा लगाया जा सकता है जैसे यह एक मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी हुई कहानी है।

जिसमें हमें मर्डर और सस्पेंस वाले एंगल्स देखने को मिलेंगे। जैसे फिल्म के मुख्य किरदार से किसी के कुत्ते का मर्डर हो जाता है।जिस कारण साइको किलर एक-एक करके लोगों को मारता जा रहा है, क्योंकि वह इसके काफी करीब था, और अब उसे सिर्फ एक ही चीज चाहिए और वह है बदला।

किस दिन और डेट में रिलीज होगी फिल्म-

फिल्म काला को कल दिन बुधवार यानी 18 दिसंबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
क्योंकि यह एक साउथ इंडस्ट्री (मलयालम) की फिल्म है।

जिस कारण फिल्म की कहानी का यूनीक होना तो तय है। साथ ही अगर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा तो इसी तरह और भी फिल्में हम आगे भी यूट्यूब पर रिलीज होते हुए देख सकेंगे।

READ MORE

“क्रेवेन द हंटर:क्या यह फिल्म पुष्पा 2 के आगे टिकेगी या होगी फेल ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts