बनरी के फेरा में गाना रिलीज सिनेमैटोग्राफी,म्यूजिक ने लूटी महफिल

Published: Wed Jun, 2025 8:25 PM IST
Kajal Raghwani New Songबनरी के फेरा में गाना रिलीज सिनेमैटोग्राफी,म्यूजिक ने लूटी महफिल

Follow Us On

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक नया गाना बनरी के फेरा में रिलीज हो गया है। काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नामी चेहरा ह, इनका कोई भी वीडियो रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बन जाता हैं। काजल राघवानी को बिहार से लगाकर झारखंड उत्तर प्रदेश मैं काफी पसंद किया जाता है काजल का यूट्यूब पर एक नया गाना बनरी के फेरा को लियो भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है।

काजल राघवानी का नया गाना

काजल राघवानी के इस गाने को सुमित राजवंशी के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है म्यूजिक है आर्य शर्मा का और इसका निर्देशन किया है मनोज गुप्ता ने। वीडियो गाने में काजल राघवानी सुमित चंद्रवंशी,विकास यादव के साथ दिखाई दे रही है। पिछले कुछ महीनो से काजल राघवानी बैक टू बैक यूट्यूब पर लियो भोजपुरी नाम के चैनल पर वीडियो में दिखाई दे रही हैं।

लियो भोजपुरी पर अभी तक काजल राघवानी के पांच गीत बैक टू बैक रिलीज किए जा चुके हैं। बनरी के फेरा से पहले परफ्यूम लगाकर साड़ी में, भाईस चरवा रे भाईस चरवा, मिक्सर मशीन, लाइका ना चाही डिफेंडर वाला जैसे गाने आए हैं।अभी जल्दी काजल राघवानी की एक भोजपुरी फिल्म भी रिलीज की गई थी जिसका नाम था अमीरों का दहेज इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला और यह मूवी ऑफ द वीक भी बनी थी।

पिछले दिनों रिलीज हुआ काजल राघवानी का एक गीत लाइका ना चाही डिफेंडर वाला को तकरीबन डेढ़ करोड़ से ज्यादा के व्यू मिले हैं।वहीं बनरी के फेरे में एक बार फिर से काजल राघवानी सुमित सिंह चंद्रवंशी के साथ लटके झटके देती दिखाई दे रही है।गांव के परिवेश को दर्शाता बनरी के फेरे में गाने की सिनेमैटोग्राफी काफी शानदार है। साथ ही म्यूजिक का तड़का जो गाने में जान फूंकता दिखाई पड़ रहा है।

काजल राघवानी ने अपनी फ़िल्मी करियर में भोजपुरी दिग्गज पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काफी गानों में काम किया है।अब इनके नए गाने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है।एक यूजर लिखता है आपकी आवाज बहुत सुंदर लगती है तो वही एक दूसरा यूजर कमेंट करता हुआ लिखता है कि कौन-कौन चाहता है यह गाना पूरे वर्ल्ड में पॉपुलर हो जाए।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Maalik Bts Video: राज कुमार राव ने शेयर किया मालिक का बीटीएस वीडियो नामुमकिन गाने की शूटिंग पूरी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read