10 जनवरी से ऋतिक रोशन की कहो ना प्यार है और रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी फिल्म को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है। ऋतिक रोशन की कहो ना प्यार है 21 जनवरी 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी वहीं ये जवानी है दीवानी कहो ना प्यार है से 13 साल के बाद 31 मई 2013 में रिलीज़ हुई थी।
दोनों फिल्मों की तुलना
इन दोनों ही फिल्मों को कंपेयर करें तो यह अपने-अपने टाइम पीरियड की ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। 90 के दशक में जन्मे लोग कहो ना प्यार है को देखकर प्यार करना सीखे हैं और वहीं, आज की नई जनरेशन ये जवानी है दीवानी को पसंद करती है यही वजह है कि कहो ना प्यार है से ये जवानी है दीवानी की टिकट ज़्यादा सोल्ड आउट हुई हैं।
कहो ना प्यार है का परिचय
आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे कहो ना प्यार है के बारे में। कहो ना प्यार है सीडी प्लेयर से भी पहले के जमाने की फिल्म है जब वीडियो कैसेट के माध्यम से फिल्में देखी जाती थीं। 25 वर्ष के बाद यह एक बार फिर से दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है। 25 वर्ष पहले किसी को नहीं पता था कि एक कम बजट में तैयार की गई फिल्म ऋतिक रोशन को सुपरस्टार बना देगी कहो ना प्यार है के सभी गाने ब्लॉकबस्टर रहे थे।
पुरस्कार और उपलब्धियां
ऋतिक रोशन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था फिल्म ने बहुत सारे अवार्ड जीते थे शायद आप लोग एक बात नहीं जानते होंगे कि इस फिल्म का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया था।
कहानी का सार
कहो ना प्यार है में ऋतिक रोशन डबल रोल में देखने को मिलते हैं। जो कि एक सीधा साधा शरीफ सा लड़का है और सिंगर बनना चाहता है। जिसके प्यार में सोनिया यानी अमीषा पटेल पागल हो जाती है। इंटरवल के बाद हमें एक नया ऋतिक देखने को मिलेगा राज की भूमिका में तब कहानी एक नया ट्विस्ट और टर्न लेकर आगे बढ़ती है। जिस तरह से इसने अपनी कहानी से लोगों के दिलों पर राज किया था आज भी जब कहो ना प्यार है फिल्म टीवी पर आती है तो सबसे ज़्यादा रेटिंग ले जाती है।
म्यूजिक और प्रभाव
कहो ना प्यार है का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट था राजेश रोशन के म्यूज़िक के साथ जुड़े हुए फिल्म के सभी गाने। लकी अली का एक गाना तो उस टाइम का चार्टबस्टर बन गया था। आज के टाइम पर जो भी फिल्में री-रिलीज़ की जा रही हैं वो ऐसे ही नहीं की जा रही हैं इन फिल्मों को अपने टाइम पर बहुत पसंद किया गया था। कहो ना प्यार है को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते हैं यह आपको खुद से प्यार करना सिखाती है।
READ MORE