Kadhalikka Neramillai Hindi OTT: गलती से हुआ स्पर्म डोनेट श्रिया बनी माँ,बाप को ढूढ़ने में हुआ खेल,जानिए हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट एंड टाइम

Kadhalikka Neramillai Netflix Hindi Dubbing OTT Release Date and Time

कधलिका नेरामिल्लै को 14 जनवरी 2025 में रिलीज़ किया गया था । यह एक तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जसिके मुख्य कलाकार में हमें रवि मोहन के साथ नित्या मेनन देखने को मिलते है।

विकिपीडिया के अनुसार कधलिका नेरामिल्लै ने बॉक्स ऑफिस पर ₹ 16.50 करोड़ का कलेक्शन किया,यह फिल्म लोगो के द्वारा बहुत पसंद की गयी थी। हिंदी दर्शको को इसके ओटीटी रिलीज़ का काफी समय से इंतज़ार था अब आखिरकार वो दिन आगया है जब इसके हिंदी डबिंग रिलीजिंग की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गयी है।

Kadhalikka Neramillai Netflix Hindi Dubbing Ott Release Date And Time

कधलिका नेरामिल्लै की कहानी की बात करे तो श्रिया चंद्रमोहन जो की आर्किटेक्चर है। श्रिया को करण से प्यार हो जाता है और करण से शादी करने के लिए वह अपने माँ बाप को भी छोड़ देती है। पर उसे इस बात का ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं होता के जिसके लिए उसने अपने माँ बाप को छोड़ दिया असल में वो लड़का उसके क़ाबिल ही नहीं है क्युके करण का किसी दूसरी लड़की से अफैर चल रहा है।

दूसरी ओर सिद्धार्थ (रवि मोहन) जो की अपने पापा के साथ बिज़नेस कर रहा होता है और इसकी एक गर्ल फ्रंड भी है। सिड और इसके दोस्त अपना स्पर्म हॉस्पिटल में जमा करवाने की सोचते है ताकि वह इसका आने वाले टाइम पर इस्तेमाल कर सके।

पहले तो सिड को ये सब करना सही नहीं लगता पर बाद में वह यह करने के लिए राज़ी हो जाता है,और अपने स्पर्म को हॉस्पिटल में जमा करवा देता है। हॉस्पिटल में नर्स से एक गलती यह हो जाती है के वह सिड के स्पर्म को डोनेट वाली विंडो में रख देती है,जिसे रखना होता है सेल्फ वाली विंडो में।

Kadhalikka Neramillai Netflix Hindi Dubbing Ott Release Date And Time

श्रिया जो अपना एक बच्चा चाहती है अपनी दोस्त की मदद से किसी दूसरे के स्पर्म का उपयोग करके बच्चे की योजना बनाने का सोचती है। अब ट्विस्ट वह पर आता है कि जिस स्पर्म की मदद से श्रिया गर्भवती होती है, वह सिड का निकलता है।

कहानी और भी रोचक मोड़ लेती है जब श्रिया उस बच्चे के पिता की पहचान जानने के लिए खोज में निकल पड़ती है, जो उसके पेट में पल रहा है।

कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी कधलिका नेरामिल्लै

कधलिका नेरामिल्लै को अभी तक हिंदी में कही पर भी रिलीज़ नहीं किया गया है अब फाइनली इसकी हिंदी डबिंग का काम पूरा कर लिया गया है और इसे अब नेटफ्लिक्स पर, सभी साऊथ भाषा के साथ-साथ हिंदी डब्ड में भी रिलीज़ कर दिया जायेगा

अब कधलिका नेरामिल्लै को 11 फ़रवरी से दोपहर के एक बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है जहा आप इसे हिंदी भाषा में भी देख सकेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Love Scout Ending Explain: इस हफ्ते सबसे ज़्यादा देखे गए शो का अंत,हैप्पी और सैड???

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment