Kadhalikka Neramillai Movie REVIEW HINDI:14 जनवरी को रिलीज तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “कधलिका नेरामिल्लै” चेन्नई में रहने वाली एक आर्किटेक्चर श्रेया की जिंदगी पर आधारित है इसमें हमें मेन लीड में रवी मोहन ,नित्या मेनन और योगी बाबू देखने को मिलेंगे जानते हैं कि यह फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती भी है या नहीं करते हैं फुल रिव्यू और जानते हैं कैसी है ये फिल्म।
मूवी रिव्यू
कधलिका नेरामिल्लै का हिंदी मतलब होता है “प्यार के लिए टाइम नहीं” इस फिल्म की रनिंग टाइम लगभग ढाई घंटे के बीच की है मेकर के द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें हमें नित्या मेनन और रवि मोहन की कहानी देखने को मिलेगी यह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।
सिद्धार्थ श्रेया से शादी करना चाहता है और उसके पिता को मनाने के लिए अपने एक दोस्त की मदद लेता है सिद्धार्थ का दोस्त सिद्धार्थ का पिता बनकर श्रेया के पिता के पास जाता है पर यहां पर कुछ इस तरह की गलतियां हो जाती है जिससे कहानी सुलझने की जगह और उलझ जाती है।
अब इसी एक झूठ के साथ फिल्म की आगे की कहानी बढ़ती है अब क्या सिद्धार्थ श्रेया के पिता को अपने दोस्त की मदद से मना पाता है या नहीं क्या सिद्धार्थ श्रेया से शादी कर भी पाता है या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस ढाई घंटे की फिल्म को देखनी होगी।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
कहानी को जिस तरह से रोमांटिक मोड में शूट किया गया है वह काफी निराशाजनक है ये कहीं से भी दर्शकों को बांधकर नहीं रखती जिससे कि दर्शक बोर फील करने लगते हैं लास्ट का क्लाइमेक्स इसका प्लस पॉइंट है अगर वह क्लाइमैक्स ना होता तो शायद यह एक डिजास्टर फिल्म की श्रेणी में आ जाती।
क्लाइमेक्स ने इस पूरी फिल्म को बचा लिया कहानी लिखी है ‘किरुथिगा उदयनिधि’ ने और क्लाइमैक्स देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म का क्लाइमेक्स किसी और के द्वारा लिखा गया है जिस तरह से पूरी फिल्म चलती है उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि इसके क्लाइमैक्स की राइटिंग किरुथिगा उदयनिधि के द्वारा ना कि जाकर बल्कि किसी और के द्वारा लिखा गया है।
कहानी में बिल्कुल भी नया पण नहीं है इस तरह की बहुत सी वेब सीरीज और फिल्में हमें पहले ही देखने को मिल चुकी है अगर आप कॉमेडी ड्रामा रोमांस जैसी फिल्में देखना पसंद करते हैं और मनोरंजन के लिए एक फिल्म देखना चाहते हैं तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं पर बहुत कम उम्मीद के साथ।
निष्कर्ष
इसमें किसी भी तरह के वल्गर एडल्ट न्यूड सीन नहीं दिखाए गए हैं तब आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं अभी इसको इसकी ओरिजिनल भाषा तमिल के साथ ही रिलीज किया गया है। पर जल्दी हमें इसका हिंदी वर्जन भी देखने को मिलेगा।
आईएमडीबी की तरफ से इसे 7.8 की रेटिंग मिली है 82 रिव्यू के माध्यम से जो पूरी तरह से गलत है आईएमडीबी पर जिस तरह से इसकी रेटिंग दिखाई जा रही है यह सही नहीं है। फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से दो स्टार।
READ MORE
कैसे ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ वेंकटेश की एक बड़ी हिट साबित होगी
diljit dosanjh punjabi 95:अपकमिंग पंजाबी फिल्म दिलजीत दोसांझ पंजाबी 95