Numbers K Drama Hindi Review दोस्तों एक ऐसा के ड्रामा मिनी टीवी के प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज किया गया है जिसको देख कर इस गर्मी में आपके दिमाग का दही बनने वाला है। आपको बता दें पिछले साल 2023 में ये ड्रामा अपनी ही लैंग्वेज में रिलीज किया गया था लेकिन अब इसके फैन्स के लिए मिनी टीवी के प्लेटफार्म पर हिंदी में भी रिलीज कर दिया गया है
और न सिर्फ हिंदी बल्कि और भी भाषाओं में इसे रिलीज किया गया है।नंबर्स नाम की इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको इसके टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे जो एक दम मीडियम लेंथ के है बहुत जादा छोटे या फिर बहुत जादा लम्बे नहीं है।
एक अच्छी कहानी है जो आपके सोये हुए दिमाग को जगाने का काम करेगी। अगर आप एक दम निराशा से भरे हुए है और आपका दिमाग थक चुका है जो अब काम करने की चाहत छोड़ चुका है तो ये सीरीज उस तरह के दिमाग को चलने पर मज़बूर करने वाली है।
कहानी के आलावा सीरीज में यूज़ किये गए वर्ड्स भी बहुत जादा नए और टफ होने वाले है जिसके लिए आपको किसी डिक्शनरी की ज़रूरत ज़रूर पड़ेगी तो आप जब इस शो को देखने बैठे तो अपने साथ डिक्शनरी ज़रूर लेकर बैठे।
इस सीरीज की हिंदी डब वॉचेबल है जिसे देख कर आपको एक्सप्रेशन समझ में आने वाले है। साथ ही अगर बात करें सीरीज के फैमिली फ्रेंन्ड्ली होने पर तो आप इसे अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है किसी तरह की कोई वलगेरिटी आपको इसमें नहीं देखने को मिलेगी।
इस शो की कहानी एक तरह से बदले की भावना पर आधारित होने वाली है लेकिन ये बदला एक दम स्पष्ट रूप से कहानी के हीरो या फिर हीरोइन के द्वारा डायरेक्टली न लेकर बल्कि अन्य तरह के ऑफिस विवादों से जोड़कर दिखाया जायेगा जो आपको एक अलग तरह की कहानी के रूप में दिखेगा।
एक तरह के रिवेंज से शुरु होती है कहानी जिसमें आपको ओवू नाम के एक करैक्टर से मिलाया जायेगा जो अपने अडॉप्टेड फादर के साथ रहता है और वो अपने पिता का बदला लेने के लिए निकला है।
आपको बता दें उस करैक्टर को अपने पिता का बदला लेने के सफर को बड़ी परेशानियों के साथ पूरा करना होगा जिसके लिए उसे उस अकाउंटेंट फर्म को ज्वाइन करके अकाउंटेंट की पोस्ट को पाकर अपने गोल को पूरा करना है फर्म को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए। जो बहुत ही मुश्किलों से भरी जर्नी होने वाली है ओवू के लिए।
क्यूंकि ओवू हाईस्कूल ग्रेजुएट लड़का है और अकाउंटेंट की पोस्ट संभालने के लिए सबकुछ बैलेंस करना एक टेढ़ी खीर होने वाली है इस करैक्टर के लिए। एक दम नई तरह की कहानी है जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।क्या ये अपना बदला लेने में कामयाब होगा या नहीं जानने के लिए आपको ये ड्रामा ज़रूर देखना चाहिए।
इस शो को मेरी तरफ से 10 में से 7 स्टार्स अगर आपके पास कुछ बहुत अच्छा देखने को नहीं है तो आप ऑनली फॉर फन इस शो को देख सकते है बहुत जादा एक्सपेक्टेशन के साथ इस शो को न देखें।
फैमिली के साथ बैठ कर बिलकुल भी न देखे,Yakshini Review in hindi