जस्टिन बीबर वायरल वीडियो: अध नंगी हालत में नाचता पाया गया सिंगर।

justin bieber joint viral video

justin bieber joint viral video:हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर जिनकी लोकप्रियता विदेशों के साथ साथ हमारे भारत में भी काफी ज़्यादा हैं।साथ ही जस्टिन आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चाओं में भी बने रहते हैं। ऐसा ही एक इंसिडेंट हालही में पेश आया है,जिसमे जस्टिन और उनकी पत्नी हैली बीबर के बीच तलाक़ की खबरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं।

जिसके चलते हालही में जस्टिन का एक वीडियो वीडीओ वायरल होता नज़र आ रहा है। जिसे देख कर उनके फैंस काफी परेशान हैं और इतना ही नहीं बल्कि जस्टिन के भारत में रहने वाले फैंस भी काफी परेशान हैं,चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला।

क्यों हुआ जस्टिन बीबर वीडियो वायरल:

यह मामला बीती रात का है जब तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर जस्टिन का पार्टी वीडियो ट्रेंड करने लगा जिसमे वे ज्वाइंट फुक्ते हुए नजर आ रहे है। और नशा इतना उफान पर हैं कि खुद को संभाल भी नहीं पा रहे। हद तो तब हो गई जब जस्टिन बीबर इस वायरल वीडियो में शर्ट लेस नजर आए यानी बिना कपड़ों के।ऐसे में जस्टिन के फैंस से उनका इस तरह का रवैया हज़म नही हों रहा।

ज्वाइंट क्या होता है:

नशीले पदार्थ जो इंसानी बॉडी को बे सूद कर देते हैं उन्हीं में से एक ज्वाइंट है,जिसे सिगरेट के भीतर डालकर सूट्टा लगाया जाता है और इसे पीने के बाद इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है। हालाकि ये कोई नई बात नहीं जब सेलिब्रिटीज द्वारा इस तरह की हरकत की गईं हो। इससे पहले भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ड्रग्स के तेज़ी से फैलने की खबर सर्कुलेट होती रही हैं।

फैंस की प्रतिक्रियाएं:

जैसे जैसे जस्टिन बीबर के इस वीडियो ने वायरल होने में तेज़ी पकड़ी वैसे वैसे सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं उफान पर पहुंच गई। जिसमे पहले यूज़र ने लिखा “जस्टिन बीबर फुल टाइट” तो दूसरे ने लिखा “सभी स्टार्स नशेड़ी होते है”।
तो वहीं तीसरे ने लिखा “ज्वाइंट बंद दिमाग को खोलती है”।

READ MORE

मौनी रॉय ने की पलक तिवारी की तारीफ बोली ‘बहुत मेहनती है’

जैकलिन फर्नांडीज वीडियो: क्यों लोगों ने कहा जैकलिन होगी प्रेग्नेंट?

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे करेंगे मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से डेब्यू

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts