Jurassic World Rebirth Collection: जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की नई फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ नाम से सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक रिलीज कर दी गई है। आईए जानते हैं इसने अपने पहले दिन में भारत सहित विदेश में कितनी टोटल कमाई की है।भारतीय दर्शक डायनासोर वाली फिल्में देखना उस समय से पसंद करते हैं जब वीसीआर और सीडी का टाइम हुआ करता था।
छोटे शहर और कस्बों में 90 के दशक में हॉलीवुड फिल्मों का नाम ही डायनासोर वाली फिल्मों के नाम से जाना जाता था। सच पूछें तो डायनासोर के बारे में हमें इन हॉलीवुड फिल्मों से ही पता लगा। आईए जानते हैं नई जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अपने पहले दिन में कितनी कमाई की।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ

डायनासोर वाली फिल्मों की शुरुआत जुरासिक पार्क से 11 जून 1993 में हुई थी। इसके बाद आई 1997 में द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क। इस सीरीज की तीसरी फिल्म जुरासिक पार्क 3 के नाम से 18 जुलाई 2001 को रिलीज की गई थी। जुरासिक वर्ल्ड नाम से इसका चौथा भाग 10 जून 2015 को रिलीज हुआ।
इसका पांचवा भाग जुरासिक वर्ल्ड फलन किंगडम को 2018 में रिलीज किया गया था छठा भाग जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के नाम से था जिसे 10 जून 2022 को रिलीज किया गया। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ अब 2025 में रिलीज की गई है। पिंकविला एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने रिलीज के पहले दिन पर भारत में 9.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसे एक अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है।
अभी हालिया रिलीज हुई भारत में हॉलीवुड फिल्मों से जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के पहले दिन के कलेक्शन की तुलना
एफ 1 द मूवी पहले दिन का भारत में कारोबार Sacnilk डेटा ट्रैकर के अनुसार 5.5 करोड़ का रहा था।
मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग ने रिलीज के अपने पहले दिन पर भारत में 16.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स ने भारत में अपने पहले दिन पर 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अपने पहले दिन के कलेक्शन में एफ 1 द मूवी और फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स को पीछे छोड़ते हुए मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग का मुकाबला न कर सकी।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अपने पहले दिन पर वर्ल्डवाइड 56.5 मिलियन अगर इसे हिंदी में समझें तो यह बनता है 475 करोड़ रुपये की कमाई की। अमेरिका में इसने 30.5 मिलियन जो कि भारतीय रुपये में बनता है 256 करोड़ रुपये और अन्य इंटरनेशनल मार्केट में 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारतीय रुपये में 219 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
READ MORE
2025 की तेलुगू फिल्म थम्मुडु को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है
Head Over Heels: क्या आप को भी है इस शो के हिंदी डब्ड का इंतजार, जानियर कब होगा खत्म